//# Adsense Code Here #//
मानव सेवा समिति व सहयोगी संस्था प्रक्रूथी ट्रस्ट, रोटरी क्लब ग्रेस व महिला पत्रकार एसोसिएशन हरियाणा के संयुक्त तत्वातान में मानव भवन सेक्टर 10 में रक्तदान आयोजित किया गया। जिसमें रक्तदान,महादान, अनमोल दान की भावना से 61 रक्तवीर दाताओं ने रक्तदान करके पुण्य कमाया। 25 रक्तदान प्रेमी खासकर महिलाएं हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रक्तदान नहीं कर
सकीं। डॉक्टर ने उनको हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए चिकित्सा परामर्श दिया।
समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, प्रक्रूथी ट्रस्ट की अध्यक्ष रमा सरना, रोटरी क्लब ग्रेस के प्रेसिडेंट संजीव शर्मा, चेयरमैन युवा मंडल संदीप राठी व महिला पत्रकार एसोसिएशन हरियाणा की प्रधान पूजा शर्मा ने सभी रक्त वीर दाताओं का आभार प्रकट करते हुए उनको प्रमाण पत्र,यादगार स्मृति उपहार देकर सम्मानित किया। कैंप के सफल आयोजन में किरण शर्मा,संगीता मोगा,नीतू मंगल,सोनिया मल्होत्रा,मोनिका मक्कड़, कोमल सरना, सतीश गुप्ता, सुरेश बंसल, अरुण बजाज, अमर बंसल, परमेश्वररी, सीमा मंगला आदि ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया
No comments :