HEADLINES


More

बुजुर्गों की रेल टिकट छूट हटाकर रेलवे ने चार साल में कमाए 5,800 करोड़ रुपए, आरटीआई से हुआ खुलासा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 2 April 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 रेल टिकट में कोरोना काल से पहले मिलती आ रही छूट को बहाल करने की अपील कई बार वरिष्ठ नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है लेकिन अभी तक उनकी अपील पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई है।  पहले महिला यात्रियों को ट्रेन किराये में 50 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों को 40 प्रतिशत की छूट मिलती थी। एक आरटीआई से मिले जवाब से खुलासा हुआ है कि बुजुर्ग यात्रियों से छूट वापस लेकर रेलवे ने रोज करीब 4 करोड़ रुपए व चार साल में 5,800 करोड़ रुपए कमाए हैं।


मध्य प्रदेश निवासी चंद्र शेखर गौड़ द्वारा आरटीआई के द्वारा मांगी गई जानकारी से यह भी खुलासा हुआ है कि चार साल की अवधि में लगभग 13 करोड़ पुरुष, नौ करोड़ महिला और 33,700 ट्रांसजेंडर वरिष्ठ नागरिकों ने लगभग 13,287 करोड़ रुपये का कुल राजस्व देकर ट्रेन यात्राएं की हैं पहले मिलती आ रही रेल टिकट छूट  की गणना करने पर यह राशि 5,875 करोड़ से अधिक बैठती है। सीनियर सिटीजन व हरियाणा अभिभावक एकता मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि माल ढुलाई में रेलवे ने कई उपलब्धियां हास‍िल की हैं, काफी राजस्व कमाया है।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से  पुनः अपील की है कि रेलवे के बढ़ते राजस्व को देखते हुए रेल टिकट में मिलती आ रही छूट को बहाल किया जाए। कैलाश शर्मा ने मोदी जी को याद दिलाया है कि रेल सबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष राधामोहन सिंह ने संसद में जो रिपोर्ट पेश की है उसमें भी सिफारिश की गई है कि सीनियर सिटीजन को रेल टिकट में मिलती आ रही छूट को बहाल किया जाए

No comments :

Leave a Reply