HEADLINES


More

पेपर लीक मामले में राजस्थान में अभी 250 ट्रेनी SI और होंगे गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Saturday 20 April 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 राजस्थान में पेपर लीक के मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है. सबसे ज्यादा एक्शन 2021 में हुए सब इंस्पेक्टर परीक्षा में हुई सेटिंग के मामले में हो रहा है. एसओजी ने SI Paper Leak Case में अभी तक 38 ट्रेनी एसआई को पकड़ा है. दूसरी ओर इस मामले में किरोड़ी लाल मीणा ने एक बड़ा बयान दिया है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अभी 250 ट्रेनी एसआई और गिरफ्तार होंगे.किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान ने राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे थानेदारों की धड़कन तेज हो गई है. 


दरअसल शनिवार को भीलवाड़ा के शकरगढ़ में अमित शाह की हुई आमसभा में पेपर लीक का मामला छाया रहा. इस रैली में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने पेपर लीक मामले को लेकर भजनलाल सरकार की कार्रवाई की प्रतिबद्धता का दावा किया. उन्होंने कहा कि अभी तक तो केवल छोटी मछलियां पकड़ में आई है मगर जल्द ही मगरमच्छ भी इस मामले में जो लिप्त है पकड़े जाएंगे. आपने कभी थानेदारों की गिरफ्तारी होने की बात सुनी हमारी सरकार ने 38 थानेदार की गिरफ्तार किया. विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि हमारी सरकार आई तो भ्रष्टाचारी और पेपर लीक में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. 

No comments :

Leave a Reply