HEADLINES


More

HARSAC द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर पर सुचारू रूप से करें मैपिंग : डीसी विक्रम सिंह

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 20 March 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 20 मार्च। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार हरियाणा प्रदेश में मेरी फसल मेरा ब्यौरास्वामित्व मैपिंग एक्सरसाइज और स्वामित्व प्लस के पेंडिंग कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले सभी के उपायुक्तों की बैठक ली।

 

डीसी विक्रम ने कहा की यह बैठक मेरी फसल मेरा ब्यौरास्वामित्व मैपिंग एक्सरसाइज और स्वामित्व प्लस के पेंडिंग कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। इस बार गिरदावरी मिस मैच सत्यापन पिछली योजना की तुलना में 2/3 कम है। सरसों की गुणवत्ता का आकलन में हैफर्ड द्वारा सहयोग किया जाएगा और एचसीएस अधिकारियों को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

 

डीसी विक्रम सिंह  ने अमृत मिशन 2.0 से सम्बन्धित बिंदुओं पर भी प्रकाश डालते हुए कहा की अमरुत मिशन के तहत जलापूर्तिसीवरेज और सेप्टेज प्रबंधन के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ाना और जल निकायों को पुनर्जीवित करना हैजिसका लक्ष्य क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।

 

बैठक में एडीसी आनंद शर्मासीईओ जिला परिषद सतबीर मानडीआरओ बिजेन्दर राणा सही अन्य कई विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply