नई दिल्ली :
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक 55 साल के अरविंद केजरीवाल की सेहत बिगड़ गई है. वे डायबिटीज से ग्रस्त हैं और उनके ब्लड में शुगर लेवल में उतार चढ़ाव हो रहा है. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनसे मुलाकात करने के बाद यह बात कही.
अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने डिजिटल माध्यम से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने ईडी की हिरासत में अरविंद केजरीवाल से कल शाम को मुलाकात की और उनके रक्त में शर्करा के स्तर में उतार चढ़ाव हो रहा है. सुनीता केजरीवाल ने लोगों से मुख्यमंत्री की सेहत के लिए प्रार्थना करने की अपील की.
सूत्रों ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल 46 के खतरनाक निम्न स्तर तक गिर गया है. सूत्रों ने दावा किया कि केजरीवाल के रक्त में शर्करा का स्तर एक बार गिरकर 46 मिलीग्राम (एमजी) तक आ गया था और डॉक्टरों के मुताबिक, यह बहुत खतरनाक होता है.
No comments :