HEADLINES


More

दिव्यांगों जनों के दो दिवसीय बाॅस्केटबाॅल टूर्नामेंट का आज समापन

Posted by : pramod goyal on : Sunday 31 March 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 31 मार्च। स्पेशल अचीवर्स ट्रस्ट द्वारा सेक्टर-88 स्थित एसआरएस इंटरनेशल स्कूल में दिव्यांगों जनों के दो दिवसीय बाॅस्केटबाॅल टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच दिल्ली व मध्य प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें विजेता दिल्ली ने बड़ा स्कोर करते हुए 63 अंक जुटाए जबकि मध्य प्रदेश की टीम 24 अंक ही अर्जित कर सकी। इससे पूर्व, टूर्नामेंट का पांचवां मैच उत्तर प्रदेश व हरियाणा के बीच खेला गया जिसमें विजेता उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को 4 अंक से हरा दिया। उत्तर प्रदेश का स्कोर 12 व हरियाणा का 8 अंक रहा। छठा मैच दिल्ली व मध्य प्रदेश के बीच हु


आ जिसमें दिल्ली ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 61 अंक बनाए जबकि मध्य प्रदेश 12 अंक ही जुटा सका।

टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृता अस्पताल के डायरेक्टर स्वामी निजमृतानंद पुरी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर, गंगाशंकर मिश्रा, राजकुमार मक्कड़, शिव विनायक शर्मा, वृंदा खन्ना, नेहा शालिनी दुआ, विभा राज वल्लभी, एचएस छाबरा, डा. पूजा कपूर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्पेशल अचीवर्स ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक ढल्ल, गगन हंस, हरबीर वैष्णव, मनोरंजन तिवारी, रोहित चौधरी व हरी पिलानिया आदि ने टूर्नामेंट के संचालन में अहम योगदान दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन बृजमोहन भारद्वाज द्वारा किया गया। स्पेशल अचीवर्स ट्रस्ट की चेयरपर्सन माधवी हंस, ट्रस्टी पंकज हंस, टोनी पहलवान ने खेल के सफल आयोजन पर सभी खिलाड़ियों व अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
मुख्यातिथि कश्मीरी लाल ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए इस तरह के आयोजन करते रहने का आह्वान किया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वामी निजमृतानंद पुरी ने दिव्यांगों को समाज का अहम हिस्सा बताते हुए उनके कल्याण के लिए सभी को आगे बढ़कर कार्य करने की जरूरत पर बल दिया। विधायक राजेश नागर ने टूर्नामेंट में दिखाये गये हुनर के दिव्यांगजनों की भरपूर सराना की।

No comments :

Leave a Reply