फरीदाबाद 4 मार्च सीटू और हरियाणा गवर्नमेंट पी डब्लू डी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन से संबंधित ग्रामीण सफाई कर्मचारियों एवं पंचायती पंप ऑपरेटरों ने आज हरियाणा सरकार के द्वारा उनकी एप से आनलाइन हाजिरी पर रोक लगाने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के तत्काल बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सीटीएम फरीदाबाद श्री अंकित जी को सौंपा गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोनों विभागों के सैकड़ो कर्मचारी राजस्थान भवन के सामने एकत्रित हुए। यहां पर एक सभा हुई। इस सभा की अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान महेंद्र सिंह माडोतिया और हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के जिला उप प्रधान कंवरपाल ने संयुक्त रूप से की। इस सभा को सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि पंचायत विभाग हरियाणा सरकार एक मोबाइल एप तैयार कर रही है। जिसमें ग्रामीण
चौकीदारों, ग्रामीण, सफाई कर्मचारियों और पंचायती ट्यूब वेल ऑपरेटर की मोबाइल ऐप पर हाजिरी लगेगी। उपस्थिति लगने के बाद तीन दिन तक उस ऑनलाइन हाजिरी का सत्यापन ग्राम के पंचायत सेक्रेटरी करेंगे। उसके बाद गांव का सरपंच उसे ऐप के माध्यम से वेतन /मानदेय भुगतान की ऑनलाइन सिफारिश करेगा। सरपंच की सिफारिश के बाद सरकार ने जिस प्राइवेट बैंक के साथ करार किया है। वही बैंक उपरोक्त कर्मियों ऑनलाइन मानदेय का भुगतान करेगा। जबकि पहले से उपरोक्त कर्मियों के वेतन मानदेय और बिल बनाने का कार्य बीडीपीओ के कार्यालय द्वारा होता था। अब उस कार्य को सरपंचों के माध्यम से करवाया जा रहा है। जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं। ऑनलाइन हाजिरी की नई व्यवस्था से सरपंच कर्मचारियों के साथ न्याय नहीं करेंगे। उनसे बेगार करवाई जाएगी। उनका शोषण बढ़ेगा। इतना ही नहीं काम करवाने के बाद भी चुनावों के दौरान रंजिश रखते हुए मनमाने ढंग से कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जाएगी। इसके साथ-साथ प्रतिदिन लगाने और हटाने का नया खेल भी शुरू होगा। अधिकतर ग्रामीण सफाई कर्मचारी, चौकीदार और जल कर्मियों के पास स्मार्टफोन नहीं है। जिन लोगों के पास एंड्रॉयड फोन है। उन्हें इनका संचालन करना भी नहीं आता है। इसलिए सरकार को ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था पर रोक लगाकर पांच और छह गांव का एक जोन बनाकर उसमें एक सुपरवाइजर की नियुक्ति करने का प्रावधान बनाना चाहिए ।जो इन कर्मचारियों की हाजिरी उनके रजिस्टर पर लगाएगा। जिससे तीनों विभागों का काम ठीक तरह से चल सकेगा। आज के प्रदर्शन को मोहनलाल शर्मा, अमित कुमार, कंवर भगत जी, धीरज राजकुमार संजय सतपाल गुलाब राजू, धर्मवीर वैष्णव, रोहतास रमेश शाहाबाद, मूर्ति तिगांव शीला तिगांव विमल मधावली, रविंद्र कुमार राजू प्रधान तिगांव ब्लॉक, रमेश सनी सुनील विनीत प्रधान बल्लभगढ़, महेश कुमार देवी सिंह ब्लॉक प्रधान तिगांव ने किया।
No comments :