HEADLINES


More

लंबे समय के इंतजार के बाद एनआईटी क्षेत्र के निवासियों को सड़क निर्माण कार्य की मनोहर सौगात मिली

Posted by : pramod goyal on : Thursday 7 March 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 7 मार्च। लंबे समय के इंतजार के बाद एनआईटी क्षेत्र के निवासियों को सड़क निर्माण कार्य की मनोहर सौगात मिली है। इसके तहत बडखल विधानसभा क्षेत्र के एनआईटी में एसीपी कार्यालय से व्यापार मंडल तक की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व स्थानीय विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज चिमनीबाई चौक पर सीदास ग्रुप के चेयरमैन बीआर भाटिया, भाटिया सेवक समाज के प्रधान सरदार मोहन सिंह भाटिया, शक्ति सेवादल के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा, गुरुद्वारा उतलीतोची सभा नंबर 5 के


प्रधान नरेंद्र भाटिया व वरिष्ठ नागरिक रूपसिंह कुकरेजा के हाथों नारियल फुड़वाकर करवाया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने विधायक व केंद्रीय राज्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत कर उनका इस सड़क निर्माण व सौंदर्यकरण कार्यों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री एवं एफएमडीए के चेयरमैन श्री मनोहर लाल खट्टर की मंजूरी मिलते ही आज इस फोन लेन सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया। फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डवलपमेंट अर्थोरिटी (एफएमडीए) द्वारा बनाई जाने वाली इस सड़क के निर्माण पर 10 करोड़ 20 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि व्यय की जाएगी। उक्त कार्यों की निर्माण अवधि 6 माह तय की गई लेकिन उनका प्रयास रहेगा ये इससे भी पहले बनकर तैयार हो जायें।
श्रीमती सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उक्त सड़क निर्माण को मंजूरी देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सड़क के कई हिस्से पिछले काफी दिनों से टूटे हुए थे जिसके कारण नागरिकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विधायक ने स्थानीय निवासियों की सराहना करते हुए कहा कि इस खराब सड़क के कारण यहां के लोगों ने मुझे अवगत करवाया, जिसके चलते पिछले दिनों उन्होंने मौका मुआयना कर सड़क निर्माण शीघ्र कराने का आश्वासन दिया था और अब सीएम की मंजूरी के उपरांत इसका श्रीगणेश करवाया गया। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि एसीपी मुख्यालय से तिकौना पार्क सब्जी मंडी वाया चिमनीबाई चौक, ईएसआई चौक, मेट्रो चौक, दो-तीन नंबर गोल चक्कर से तिकोना पार्क सब्जी मंडी तक का सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा। वहीं चिमनीबाई चौक, ईएसआई चौक तथा गुरुद्वारा वाणु पंचायती दो-तीन नंबर चौक का पुननिर्माण करके सौंदर्यकरण भी किया जाएगा।
वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश में विकास कार्यों की बहार आई हुई है तथा उनके लोकसभा क्षेत्र के वासियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, सरदार जसवंत सिंह, पंकज सिवाल, अमित आहुजा, श्यामसुंदर कपूर, खुशबू सिंह, संजय महेन्द्रू, संजय अरोड़ा, गगनदीप सिंह, कालू प्रधान, अनिल विरमानी, सरिता हसीजा, पूजा विरमानी, कपिल शर्मा, जतिन भाटिया, हरप्रीत सिंह, सुशील सेतिया, सतनाम सिंह मंगल, महेंद्रपाल भाटिया, अमित भाटिया, पुनीत रतड़ा व रमेश कथूरिया आदि उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply