फरीदाबाद। हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी से अपील करते हैं कि करनाल विधानसभा के उपचुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ किसी मजबूत पंजाबी नेता को टिकट दे और पंजाबी समाज यह सीट पंजाबी को जिताकर भाजपा को पंजाबी समाज के अपमान का ब
दला लेने को बेताब है। उन्होंने कहा कि पंजाबी नेता पूर्व ग्रहमंत्री सुभाष बत्तरा लम्बे समय से पंजाबी समाज क लिये राजनितिक ज़मीन तलाशने का कार्य कर रहे हैं इसलिये कांग्रेस सुभाष बत्तरा को करनाल से विधानसभा उपचुनाव का टिकट दें और पंजाबी समाज उनको जिताकर अपना बदला लेने को बेताब है। उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही करनाल में अपनी टीम के साथ चुनावों तक डेरा डालूंगा और एक बहुत बड़ी मीटिगं पंजाबी समाज की करूंगा कि भाजपा से बदला लेने के लिये मुख्यमंत्री नायब सैनी को हरायेगें।
हरीश आज़ाद ने कहा कि इसके लिये जल्द ही मैं दीपेन्द्र हुडा और भूपेन्द्र हुडा से मिलूंगा और करनाल से पंजाबी नेता को टिकट देने की अपील करूगां। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज जो कभी कांग्रेस का सबसे मजबूत वोट बैंक होता था वह कांग्रेस में पंजाबियों की लगातार अन्देखी देखकर भाजपा में खिसक गया और अब भाजपा ने खुलकर पंजाबी समाज का अपमान करते हुए पंजाबी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर को हटाकर पंजाबी वोटर को अपने से दूर कर लिया है उन्होंने कहा कि अन्दर ही अन्दर पंजाबी समाज भाजपा द्वारा अपने समाज के इस अपमान से बहुत दुखी है और भाजपा से बदला लेने के लिये चुनावी मौके की इंतज़ार में हैं लेकिन इस बात को कांग्रेस पार्टी कब समझेगी और पंजाबी वोटर को वापिस अपनी ओर खीचंने का कितना प्रयास करेगी यह उनकी सोच पर निर्भर करता है लेकिन कांग्रेस पार्टी को इसमें ज्यादा देर नहीं करनी चाहिये और पंजाबी नेता सुभाष बत्तरा को जल्द से जल्द करनाल विधानसभा के उपचुनाव का प्रत्याक्षी घोषित करे।
आज़ाद ने कहा कि हरियाणा का पंजाबी समाज भाजपा के साथ इसलिये था क्योंकि उन्होंने प्रदेश को एक पंजाबी मुख्यमंत्री दिया और वह भी एक इमानदार व प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्ति के रास्ते पर ले जाने वाला सच्चा देशभक्त दिया लेकिन भाजपा ने उनकी इमानदारी को दरकिनार करके मोदी हिटलरशिप को बड़ावा दिया जिसका खमिाज़ा भाजपा को पंजाबी एकता व रोष से करनाल विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा लेकिन अब कांग्रेस के प्लान का इंतज़ार है नहीं तो पंजाबी समाज आने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी अलग राजनिति बनायेगा।
No comments :