HEADLINES


More

राज्य स्तरीय महिला फुटबाल चैंपियनशिप में रोहतक टीम विजेता रही

Posted by : pramod goyal on : Sunday 31 March 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 सीनियर राज्य स्तरीय महिला फुटबाल चैंपियनशिप  में अपने अपने पूल से सभी मैच जीतते हुए सेमि फाइनल में रोहतक का मुकाबला हिसार से हुआ जिसमें रोहतक की टीम टाई ब्रेकर में 5-4 से विजेता रही व फाइनल में जगह पक्की करी एवम दूसरे सेमि फाइनल में भिवानी का मुकाबला रेवाड़ी से हुआ जिसमें भिवानी की टीम ने 3- 0 से जीत कर फाइ


नल में जगह पक्की करी, फाइनल मुक़ाबला भिवानी के साथ रोहतक का हुआ इसमे भिवानी की टीम ने  2-0  जीत हासिल की। फाइनल मुकाबला खेल परीसर खेड़ला गांव के फुटबॉल मैदान में करवाया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा के खेल राज्य मंत्री श्री संजय सिंह व विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश शर्मा हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चैयरमेन रहे। समापन समारोह की अध्यक्षता हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के प्रधान श्री सूरज पाल अम्मू जी के द्वारा की गई  । इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य से 20 जिलों की टीम भाग ले रही है।

ग्रामीण अंचल में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए  फाइनल मैच खेल परीसर खेड़ला गांव में करवाये गये

विभिन्न जिलो से आये सभी खिलाड़ियों ने रिहाइश , भोजन व सभी प्रकार की सुविधाओं की प्रसंशा की
हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के द्वार सभी खिलाड़ियों को एस सी आर टी के  हॉस्टल में रहने की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों को भोजन की व्यवस्था देवीलाल स्टेडियम में की गई  है। सभी खिलाड़ियों को मिनरल वाटर की व्यवस्था की हुई है। मैच के दौरान हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती शेफाली नांगल जी, गुरूग्राम विकास प्राधिकरण से श्री सुनील भारद्वाज जी, पूर्व उपनिदेशक खेल श्री परशराम, खेल विभाग से उपनिदेशक खेल श्री गिर्राज जी,  जिला खेल अधिकारी श्री रामनिवास जी, फुटबाल कोच जरनैल सिंह,भागीरथ राघव व हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे

No comments :

Leave a Reply