फरीदाबाद, 06 मार्च। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा कहा कि महिलाओं को अब किसी पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं लखपति दीदी बनाने के उद्देश्य से वह अब ड्रोन दीदी बनकर आत्मनिर्भर हो रही है।
हरियाणा के परिवहन मंत्री एवं बल्लभगढ़ से विधायक श्री मूलचंद शर्मा मुख्य आज बुधवार को बल्लभगढ़, हरि विहार सेक्टर-60 स्थित डीएनपी पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित “लखपति दीदी महासम्मेलन” में बतौर मुख्य मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित महिलाओं को संबोधित कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहाकि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पानीपत की धरती से शुरू हुआ था और आज पुरे हरियाणा में उन्हें अपराध से मुक्ति मिली। भाजपा सरकार ने हर 20 किलोमीटर के दायरे में बेटियों के लिए 33 कॉलेज खोले है जहां बेटियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। बेटियों के स्कूल कॉलेज आने जाने के लिए बस सेवा शुरू की। आज बेटियां भी बेटो की तरह हर क्षेत्र में कार्यरत है। चाहे खेल का क्षेत्र हो या खेती का लड़कियां हर क्षेत्र में अपना योगदान देने में सक्षम है। हरियाणा की बेटीयां खेलो में सबसे आगे है हरियाणा की बेटियां ही सबसे ज्यादा गोल्ड मैडल जीत कर लाती है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाएं को दिया और 50 प्रतिशत आरक्षण चुनाव में मिलेगा। हमे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को साथ मिलकर पूरा करना है और इस तरह के कार्यक्रम पुरे देश में होते रहने चाहिए। आज हमारी बेटियों की भागीदारी हर जगह है चाहे पेन पकड़ना हो या जहाज उड़ाना हो आज बेटियां सेना और एयरफोर्स में भी अपना परचम लेहरा रही है।
डीएनपी पब्लिक स्कूल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पश्चिम बंगाल से लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करने का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम को सुनने के लिए वर्चुअल माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश को सुनने के लिए काफी संख्या में महिलाएं पहुंची और साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करनाल जिला से लखपति दीदी महासम्मेलन का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
कार्यक्रम में अंत में ड्रोन दीदी द्वारा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया और बिना खर्ची और पर्ची के पुलिस विभाग में कार्यरत बल्लभगढ़ सुभाष कॉलोनी की बिटिया को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, नयाब तहसीलदार दिनेश कुमार, बीडीपीओ अजित सिंह, पार्षद सविता तंवर, पार्षद राकेश गुर्जर, पार्षद हरपार्षद गौड़, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती बबली प्रधान, श्रीमती सीमा कालड़ा, गजेंदर वैष्णव, अनुराग गर्ग, प्रताप भाटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments :