HEADLINES


More

"अयोध्या में से बन गया , मंदिर हमारे राम का"

Posted by : pramod goyal on : Monday 18 March 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 अयोध्या जी में 15 मार्च को बिड़ला धर्मशाला में श्रीराम मंदिर काव्य समागम आगन फाउंडेशन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग अयोध्या के तत्वावधान में भव्य तरीके से आयोजित हुआ।भारत के विभिन्न राज्यों से पधारे कवि/कवयित्रियों ने प्रभु राम के चरणों में काव्य रुपी श्रृद्धा सुमन अर्पित किए


। समागम तीन सत्र में पूर्ण हुआ। सभी अतिथियों को शाल, उपहार तथा रामलला की तस्वीर भेंट की गई। दीप प्रज्वलन से समागम का आरंभ हुआ। सर्वप्रथम श्रीराम मंदिर काव्य संकलन भाग 1 का अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया।प्रथम सत्र का संचालन आगन फाउंडेशन के संस्थापक डॉ अजय गर्ग ने बखूबी निभाया। प्रोफेसर डॉ संजय गुप्ता , डीन बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी तथा श्रीमती गुरमीत गुप्ता पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने मुख्य अतिथि की भूमिका स्वीकार करके सबको कृतार्थ किया।श्रीमती मीनाक्षी पांडेय बाल विकास परियोजना अधिकारी , श्रीमती अनीता सोनकर बाल विकास परियोजना अधिकारी सोहावल जी की गरिमामय उपस्थिति रही । 

द्वितीय सत्र के संचालन की बागडोर श्रीमान जगदीश अग्रवाल, लीगल हेड वेदांता ने संभाली। श्रीमान आलोक कपूर, मैनेजिंग डायरेक्टर न्यूवीनेक्स लैब प्राईवेट लिमिटेड ने मुख्य अतिथि बन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।भोजन के पश्चात तृतीय सत्र के संचालन का कार्य भार संभाला shrirammandirkavya.com की संस्थापिका डॉ बबिता 'किरण' ने। श्रीमान अजय त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी ,अयोध्या ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कवियों  का उत्साहवर्धन किया। श्री दिनेश कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी मसौधा तथा श्री रवि श्रीवास्तव बात विकास परियोजना अधिकारी मया बाजार भी उपस्थित रहे। काव्य पाठ द्वारा प्रभु राम की स्तुति करते हुए फरीदाबाद से कविता अदलक्खा, शिवप्रभाकर ओझा, रीता गुगलानी, डॉ बबिता किरण, दिल्ली से संतोष बंसल,पुष्पा सिन्हा  ,सरिता गुप्ता, पुनीता सिंह, गाजियाबाद  से वंदना रानी दयाल ,अर्चना  पांड्या, लखीमपुर-खीरी से गोविंद गुप्ता,हरेंद्र वर्मा,अरविंद कुमार , प्रशांत मिश्रा,गुरुग्राम से अनंत सप्रे, डॉ मुक्ता, बल्लभगढ़ से कुसुम सिंघल,अलीगढ़ से मानव सिंह 'सुओम' ,सक्षम  तोमर , नोएडा से प्रवल प्रताप सिंह राणा प्रवल, अरुणा राणा , अमेठी से रमा शंकर, बिहार से हरेंद्र प्रसाद यादव , अयोध्या से अर्चना द्विवेदी, आशुतोष त्रिपाठी,मालती देवी,सुमन देवी, जनक दुलारी शुक्ला जी उपस्थित रहे। सभी रचनाकारों तथा अतिथियों को श्रीराम मंदिर काव्य संकलन भाग 1 पुस्तक भेंट की गई।
अंत में डॉ अजय गर्ग ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए अगले वर्ष पुनः काव्य समागम आयोजित करने का वादा किया।

No comments :

Leave a Reply