फरीदाबाद द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब सेक्टर 12 स्पोर्ट्स कंपलेक्स की बॉक्सर माही सिवाच ने 3 मार्च से 15 मार्च तक बुडवा (मोंटेनेग्रो) मे आयोजित यूथ वर्ल्ड गेम्स मे 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर न सिर्फ जिले का व देश का भी नाम रोशन किया है ।यूथ वर्ल्ड गेम्स के सेमीफाइनल में उन्हे ग्रीस की बॉक्सर एना मारिया से हार का सामना पड़ा करना पड़ा । फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी में रहने वाली माही सिवाच इस समय 12वीं क्लास की डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल एन.एच.3 की छात्रा है। इनके पिता का नाम देवेंद्र सिवाच तथा उनकी माता का नाम मुनेश कुमारी है। इससे पहले माही सिवाच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर चुकी है उन्होंने 2022 जॉर्डन में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया था और इसी के साथ-साथ यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक,जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक, कर्नाटक में आयोजित सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी है।द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की स्थापना ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी हरियाणा पुलिस में कार्यगर्त डीएसपी जय भगवान वह अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा के द्वारा 2013 में की गई थी व इस क्लब ने हर्ष गिल, अनुपमा, हिम्मत सिंह, हर्ष गहलोत, हर्ष शर्मा, तनीषा लांबा, माही सिवाच, अमनदीप जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर निकाले हैं, तथा इसी क्लब के बच्चे हरियाणा पुलिस ,रेलवे तथा आर्मी मे गवर्नमेंट जॉब में कार्यगर्त हैं। इन्हीं अचीवमेंट्स को देखते हुए हरियाणा सरकार के द्वारा द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब को सरकारी खेल नर्सरी दी गई और इसी नर्सरी के कई बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फरीदाबाद जिले का नाम रोशन कर चुके हैं
यूथ वर्ल्ड गेम्स मे बॉक्सर माही सिवाच ने जीता कांस्य पदक
Posted by :
pramod goyal
on :
Tuesday, 12 March 2024
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :