HEADLINES


More

गुरुग्राम में सीनियर स्टेट लेवल फुटबॉल महिला वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

Posted by : pramod goyal on : Friday 29 March 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के द्वार ताऊ देवी लाल खेल परिसर गुरुग्राम में सीनियर स्टेट लेवल फुटबॉल महिला वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री अमित भल्ला जी मुखय संरक्षण हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा किया गया । इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य से 20 जिलों की टीम भाग ले रही है। उ


द्घाटन मैच झज्जर के साथ सोनीपत का हुआ, जिसमें सोनीपत की टीम ने 4-0 से विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के प्रधान श्री सूरज पाल अम्मू जी के द्वारा की गई। हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के द्वार सभी खिलाड़ियों को एस सी आर टी के  हॉस्टल में रहने की व्यवस्था की गई है है। खिलाड़ियों को भोजन की व्यवस्था देवीलाल स्टेडियम में की गई  है। सभी खिलाड़ियों को मिनरल वाटर की व्यवस्था की हुई है। उद्घाटन समारोह  में हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती शेफाली नांगल जी,   हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के उप प्रधान श्री आनंद मेहता जी,  गुरूग्राम विकास प्राधिकरण से श्री सुनील भारद्वाज जी,  खेल विभाग से उपनिदेशक खेल श्री गिर्राज जी,  जिला खेल अधिकारी श्री रामनिवास जी, मानव रचना विश्वविद्यालय से श्री सरकार तलवार जी, पूर्व उपनिदेशक खेल श्री परसराम जी।  विजय मलिक जी, अंतरास्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी श्री मति राज बाला जी एवं हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के सभी जिलों से आये हुए पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के द्वरा खिलाड़ियों को फिसिओ की व्यवस्था की गई है। हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन फुटबॉल खेल के लिए विकास एवं विस्तार के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है  समय समय पर ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । इसी का नतीजा है कि एशियन गेम्स में हरियाणा की 4 महिला खिलाड़ियों का भारत की टीम में अपनी जगह बनाई इसके अलावा अंडर 19 सैफ गेम्स में हरियाणा की 2 लड़कियां भारत की टीम में जगह बनाने में सफल हुई वी प्रथम स्थान प्राप्त करने में अपनी महत्तवपूर्ण भूमिका निभायी। अंडर 16 सैफ चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटी श्वेता रानी ने भारत की टीम का प्रतिभावान किया या द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन ने  फुटबॉल को ग्रामीण आँचल में बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया है कि कुछ प्रतियोगिता खेड़ला गांव में भी करवाये  जाएंगे

No comments :

Leave a Reply