//# Adsense Code Here #//
हरियाणा हिंद मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष तथा एस्कोर्ट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष एस डी त्यागी को हिंद मजदूर सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने पर पूरे मजदूर संगठनों ने खुशी जताई है त्यागी जी ने बहुत लम्बे तक स्वर्गीय श्री सुभाष सेठी जी के साथ लम्बे समय तक मजदूर संगठनों का सफल नेतृत्व किया है उनके द्वारा किए अनेकों सराहनीय कार्य किए गए हैं मुख्यत अनेकों लोगो को नौकरियां पैदा करने वाली योजनाओं पर अमल करते हुए वेतन भत्तों में बढ़ोतरी होती रहें ऐसे अनेक सामुहिक समझोते किए गए नए मजदूरों के संगठनों को बनाने में मुख्य भूमिका निभाई है अपने जीवन के ४६ वर्ष मजदूर संगठनों
को बनाने में मदद करते हुए अब पूरे देश के श्रमिकों की सेवा करने में ही लगे रहते हैं अब ओर अधिक नयी जिम्मेदारियों को भी निभाने में सक्षम मानते हुए हिंद मजदूर सभा के शीर्ष नेतृत्व ने श्री त्यागी जी को सक्षम समझते हुए ज़िम्मेदारियां दी है मजदूरों ओर किसानों को भी इकठ्ठा कर के उनके साथ होने वाले शोषण ओर अन्याय के विरोध में संघर्ष कर रहे हैं .
Congratulations🎉🎉 tyagi best wishes from shiksha academy
ReplyDeleteCongratulations
ReplyDeleteआपको एस्कोर्ट मजदूर भाईयों की तरफ व मेरी तरफ से हार्दिक बधाई जी
ReplyDeleteCongratulations Sir 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
ReplyDeleteCongratulations 👏🏻
ReplyDeleteCongratulations 🎊
ReplyDelete