HEADLINES


More

पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा वाहन चालको के एक सप्ताह में 6508 किए गए चालान

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 21 March 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा के द्वारा फरीदाबाद में यातायात को बहतर करने के लिए ओवर स्पीड वाहन चालको के खिलाफ एक अभियान चलाया था जिसपर कार्रवाई करते हुए एसीपी ट्रैफिक जितेश मल्होत्रा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लझंन करने वाले वाहन चालकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते चालान काटकर जुर्माना लगाया है।

पुलिस उपायुक्त ऊषा ने बताया कि फरीदाबाद याता

यात पुलिस द्वारा ओवर स्पीड वाहनों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं तथा शहर वासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है। यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के बारे में नागरिकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है परंतु कुछ वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हुए यातायात नियमों का उल्लघंन करते है। जिसके चलते  एक सप्ताह में ऐसे वाहन चालको के चालान किए गए है जिसमें कुछ अन्य चालान भी शामिल है जो ओवर स्पीड 1078, अवैध पार्किंग के 1785, विदाउट हेलमेट के 2439, हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट के 168,रॉन्ग साइड ड्राइविंग 230,विदाउट सीट बेल्ट 122, ब्लैक फिल्म के 84 चालान शामिल है। उपरोक्त चालान सहित अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के संदर्भ में एक सप्ताह में कुल 6508 पोस्टल चालान किए गए है। फरीदाबाद यातायात पुलिस का यह लगातार प्रयास रहता है कि शहर वासियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके और यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके। नागरिकों से अपील की कि वह सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सड़क पर यात्रा करते समय सुरक्षा यंत्रों का पूरा उपयोग करें ताकि उनका सड़क दुर्घटना से बचाव हो सके।

No comments :

Leave a Reply