इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के नेतृत्व में हरियाणा के सभी अस्पतालों ने मिलकर आयुष्मान और चिरायु कार्ड के तहत इलाज 31 मार्च 2024 तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। आईएमए ने यह निर्णय मरीजों की सुरक्षा सुरक्षित करने के लिए किया है, क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में मरीज का सुरक्षित इलाज संभव नहीं है।
यहां चर्चा के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि चिरायु योजना और एक्सटेंडेड आयुष्मान योजना को लागू करने का कोई औचित्य नहीं है। चिरायु-आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों का 31 मार्च तक इलाज स्थगित रहेगा। आईएमए के आदेशों का सभी अस्पताल पालन करेंगे। इसको लेकर किसी अस्पताल पर कार्रवाई होती है तो सभी अस्पताल पैनल छोड़ने को तैयार रहेंगे। गंभीर मरीज आयुष्मान कार्ड धारक को सरकारी अस्पताल में करेंगे।
बैठक में डॉ. अरविंद दहिया, डॉ. आशीष गोयल, डॉ. भगत, डॉ. करन सिवाच, डॉ. सुनील, अनिल यादव, डॉ. रितु, डॉ. मुकेश राठी आदि मौजूद रहे।
No comments :