HEADLINES


More

होली पर्व पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा 24-25 मार्च को चलाए गए चेकिंग के विशेष अभियान में 1119 चालान काट कर जुर्माना लगए

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 26 March 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद-26 मार्च, पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के द्वारा होली पर्व को लेकर फरीदाबाद के सभी डीसीपी को शहर में सुरक्षा को चौक चौबंद रखने के लिए निर्देश दिए हैं। जिसकी तहत डीसीपी ट्रैफिक उषा के मार्गदर्शन में 25 मार्च रात्रि 11:00 बजे तक वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया था प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस की विशेष टीमें तैनात करके होली  के त्योहार के अवसर पर यातायात उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए यातायात नियमों का उल्लझन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटकर जुर्माना लगया गया था। 


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद में चौक चौराहों पर यातायात पुलिस तैनात थी। द्वारा विभिन्न स्थानों पर विशेष नाके लगाकर वाहन चालकों की चेकिंग की गई। इसमें विशेष रूप से शराब के नशे में गाड़ी चलाने के लिए औचक जांच की गई। ट्रैफिक पुलिस की पट्रोलिंग टीमें भी सभी सड़कों पर गश्त करके ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ कार्रवाई की है। यातायात पुलिस टीम के द्वारा सुबह से लेकर रात तक अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की गई है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस का मुख्य फोकस ड्रंकन ड्राइविंग, स्टंट बाइकिंग, ओवर स्पीडिंग, जिग-जैग ड्राइविंग और खतरनाक ड्राइविंग, विदाउट हेलमेट,  रेडलाइट जंपिंग, नाबालिगों द्वारा की जाने वाली ड्राइविंग और फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहे वाहन चालको के चालान काट कर जुर्माना लगाया गया है। जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 1119 चालाने काटे गए थे। जिसमें ओवर स्पीडीं के 292, खतरनाक ड्राइविंग के 25 व विदाउट हेलमेट के 449, ब्लैक फिल्म के 03 वाहन चालाको के चालाने शामिल है। इन चालानों में पोस्टल चालान भी शामिल है।

No comments :

Leave a Reply