HEADLINES


More

सेक्टर 22-23 पार्क में आमजन को साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति के बारे में किया जागरू

Posted by : pramod goyal on : Sunday 17 March 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए मुजेसर थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ सेक्टर 22-23 पार्क में युवाओं को साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए नशा तस्करों को पकड़वाने के लिए जागरूक किया है।

साइबर अपराध व अपराधियों से बचाव:-


आजकल कुछ मिनट(5-10) में कम ब्याज की दर पर लोन दिलवाने के नाम पर, तीर्थ यात्रा की टिकट का ऑफर देकर,शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे के नाम पर बहुत सारे लोगों के साथ लाखों रुपए की साइबर्ट की वारदातें सामने आ रही है जिसमें साइबर अपराधी शेयर मार्केट में भोले भाले लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर अपने चंगुल में फंसा लेते हैं और लालच में आकर वह व्यक्ति अपनी सारी मेहनत की पूंजी गवा देता है। एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों जैसे टास्क पूरा करने के नाम पर, कुछ मिनट में ही लोन देने का लालच देकर, घर बैठे लोन उपलब्ध करवाने, फर्जी ऐप डाउनलोड करवाकर, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने के नाम पर, घर बैठे कमाने का लालच, फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगवाने के नाम पर,वाउचर जीतने के नाम पर,KYC के नाम पर, बैंककर्मी या किसी कंपनी के अधिकारी बनकर, विदेश भेजने के नाम पर, बड़ी कंपनी या एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर,अश्र्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर इत्यादी के नाम पर लोगो के साथ साइबर फ्रॉड किया जाता है। इसके बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को वीडियो क्लिप के माध्यम से भी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि हमें इस तरह के किसी भी झांसे में नही आना है और इस तरह की कोई भी कॉल आती है तो कॉल को डिस्कनेक्ट कर देनी चाहिए। आगर आपके साथ कोई फ्रॉड होता है तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करे। 

No comments :

Leave a Reply