//# Adsense Code Here #//
"मानव सुपर 21" नीट व आईआईटी कोचिंग" के अगले बैच के लिए आयोजित चयन परीक्षा में 19 विद्यार्थियों ने भाग लिया। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व मिशन संयोजक सुभाष शर्मा ने कहा है कि चयन परीक्षा के परिणाम के आधार पर शुरू के 11 मेधावी छात्रों का चयन करके 8 अप्रैल से उनकी कोचिंग शुरु कर दी जाएगी। अन्य मेधावी छात्रों का चयन करने के लिए 31 मार्च को एक
और चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। 11वीं,12वीं मेडिकल,नॉन मेडिकल के जो विद्यार्थी 31 मार्च की चयन परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं
वे 27 मार्च तक अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी मानव भवन सेक्टर 10 मार्केट में जमा करा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं
No comments :