//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह तथा पुलिस चौकी सेक्टर 19 की टीम ने घर से नाराज होकर निकले एक सप्ताह से लापता दो नवयुवकों को तलाश कर सकुशल उनके परिजनों के हवाले किया है।
5 मार्च को फरीदाबाद के ओल्ड थाने में परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें उन्होंने बताया कि उनका लड़का जो नौवीं कक्षा में पढ़ता है घर से पैसे लेकर पड़ोसी के लड़के के साथ 3 मार्च को रात 8:00 बजे चला गया थे। उन्होंने बताया कि वह काफी समय से अपने बच्चों की तलाश कर रहे हैं लेकिन उन्हें वह कहीं पर भी नहीं मिल रहे। उन्होंने अपने रिश्तेदारों में भी पता किया लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई जिसके कारण उन्हें शक है कि उनके बच्चों का किसी ने अपहरण कर लिया है। परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके लड़कों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और क्राइम ब्रांच कैट को सूचना दी गई। इसके पश्चात दोनों टीमों ने मिलकर गुप्त सूत्रों व तकनीकी सूचना के आधार पर लड़कों का ऊंचागांव, बल्लभगढ़ में होना पाया गया। सूचना के आधार पर पुलिस टीम वहां पहुंची और दोनों लड़कों को सेक्टर 62 से तलाश कर लिया। दोनों लड़कों को लाकर उनके परिजनों से बातचीत करवाई गई तो सामने आया कि एक लड़का काफी दुबला पतला है तो उसके परिजन उसे चिढ़ाते रहते हैं और दूसरे लड़का अपने पिता से मोबाइल मांग रहा था जो नहीं दिलाने पर दोनों लड़के परिजनों से नाराज होकर चले गए। दोनों लड़कों को समझाया गया और बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर उनके आदेश अनुसार उन्हें परिजनों के हवाले किया गया। लड़कों के परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा की गई मदद के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।
No comments :