//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद ( ) 14 फरवरी आज गांव खेड़ी कलां में चौधरी छोटूराम धर्मशाला में रहबर ए आज़म दीनबंधु चौधरी छोटूराम की जयंती व बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जाट समाज फरीदाबाद के महासचिव एच. एस. मलिक व उनके साथ आए जाट समाज के उपाध्यक्ष रमेश चौधरी तथा सचिव शिवराम तेवतिया विशेष रूप से उपस्थित थे। ग्रामवासियों में मास्टर बलबीर सिंह, मास्टर मामचंद व रामकिशन द्वारा मुख्यअतिथि व उनके साथ आए अति
थिगणों का साल भेंट कर व माला पहना कर स्वागत किया गया। स्टेज संचालन किसान नेता व समाजसेवी सत्यपाल नरवत ने किया। सर्वप्रथम मुख्यअतिथि द्वारा सर छोटूराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ! उसके बाद सभी उपस्थित गणमान्यो ने किसानों के मसीहा चौधरी छोटूराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा सभी को बसंत पंचमी व छोटूराम जयंती के मौके पर लड्डू बांटे गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि जाट समाज फरीदाबाद के महासचिव एच. एस. मलिक व सचिव शिवराम तेवतिया ने छोटू राम जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और बताया कि चौधरी छोटूराम जी का जन्म 24 नवंबर 1881 को गांव गढ़ी सापला में किसान परिवार चौधरी सुखीराम के घर हुआ था लेकिन छोटू राम जी की इच्छा थी कि मेरी जयंती बसंत पंचमी को मनाई जाए इसलिए उनकी साल में दो बार जयंती मनाई जाती है। उन्होंने किसानों के लिए, गरीबों के लिए एवं सभी बिरादरियों के लिए जनहित के एक्ट अपने मंत्री कार्यकाल में पास किए। साहूकार एक्ट, गिरवी एक्ट,कर्जा मुक्ति एक्ट, काम के घंटे तय करना आदि। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्य किया ! उन्होंने किसानों को नारा दिया की ! ए भोले किसान एक बोलना सीख ले और दूसरा दुश्मन को पहचान ले। किसानों को व समाज को उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर उनका अनुसरण करना चाहिए। जाट समाज फरीदाबाद ने छोटूराम जी से प्रेरणा लेकर कई जनहित के कार्य व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को सम्मानित करना, वृद्धो को सम्मानित करना, गरीब महिलाओं का सिलाई सीखना, निशुल्क डॉक्टर व दवाई की व्यवस्था आदि काफी कार्य कर रहे हैं इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान नवल सिंह नरवत ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में समाज सेवी बलजीत सिंह, पवन नरवत जे. जे. पी. नेता, जगदीश, बच्चू फौजी, सूबेदार देशराज, पूर्व सरपंच जिले सिंह, धर्मवीर भाजपा नेता, रणवीर सिंह, सत्तन पूर्व सरपंच, चंद्रवीर अध्यक्ष डी.एम. कान्वेंट स्कूल, राजेंद्र सोलंकी, देवीराम, अमर नरवत जे.जे.पी. नेता, मोहन, भजनलाल, प्रकाशचद्र, बंटू प्रधान RWA, राम रतन पत्रकार, सुरेंद्र (लाला), रॉबिन नरवत, छोटूराम, विजयपाल तेवतिया, जगदीश महाशय, मांगलिराम, श्रीचंद, रामवीर, बच्चूसिंह, जितेंद्र, गोपाल अत्री, गोविंदा, तेजपाल, सुखबीर आदि उपस्थित थे।
Great
ReplyDelete