फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान की टीम ने आईपीएस अधिकारी डीसीपी सेंट्रल फरीदाबाद जसलीन कौर का उनके कार्यालय में बुकै देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद, चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा व जगजीत कौर, सलाहाकार सतेन्द्र दुगल, निर्मल कौर, ए बावा व अशोक भाटिया उपस्थित थे।
संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने डीसीपी जसलीन कौर को बेटी बचाओ अभियान के 7 मार्च को होने वाले भारतीय लाडली गौरव अवार्ड के लिये आमंत्रित किया जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। उन्होंने डीसीपी को बताया कि बेटी बचाओ अभियान प्रत्येक वर्ष अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश की महान महिला विभूतीयों को सम्मानित करती है जिसके लिये इस बार हम शहर की सभी महिला अधिकारीयों को सम्मानित करेंगें। चेयरमैन जगजीत कौर ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि हमारी संस्था बेटियों के लिये कार्य कर रही है और हमारे कार्यक्रम लाडलीयों के नाम ही होते हैं। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था पिछले 18 वर्षों से कन्या भू्रण हत्या रोकने पर जागृति अभियान चला रही है।
आज बेटी बचाओ अभियान की टीम ने भारतीय लाडली गौरव अवार्ड के लिये अतिरिक्त प्रधान न्यायधीश डॉ यशिका यादव को भी आमंत्रित किया। चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने उनको निमंत्रित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ अभियान की टीम आपको भारतीय महिला गौरव अवार्ड से सम्मानित करेगा जिसको उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि वह कार्यक्रम में आवश्य आयेंगी। सलाहाकार सतेन्द्र दुगल ने निमंत्रण स्वीकार करने पर उनका धन्यवाद किया।
No comments :