नई दिल्ली :
चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सख्त रुख अपनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के बैलेट पेपर तलब किए हैं और अब सुप्रीम कोर्ट खुद बैलेट पेपर देखेगा. इस मामले में CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हार्स ट्रेडिंग गंभीर मामला है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने माना है कि उन्होंने बैलेट पेपर पर निशाना लगाया. अब मसीह बुधवार को अदालत में पेश होंगे.
सुप्रीम कोर्ट इस मामले में मंगलवार दोपहर दो बजे सुनवाई करेगा. अदालत ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से बैलेट पेपर मांगे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पर्याप्त सुरक्षा के साथ बैलेट पेपर लाने को कहा है. साथ ही काउंटिंग का पूरा वीडियो तलब किया है.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मसीह के वकील से पूछा कि आपने कुछ बैलेट पेपर पर एक्स मार्क लगाया या नहीं, जवाब में उन्होंने कहा कि हां आठ पेपर पर लगाया. इस पर सीजेआई ने कहा कि आपको सिर्फ साइन करना चाहिए था, आपने किस अधिकार से निशान लगाए.
No comments :