//# Adsense Code Here #//
पडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबद शहर का सबसे पुराना राजकीय महाविद्यालय है | महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर के नेत्र्त्व और दिशा निर्देशन में यह महाविद्यालय नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है | इसी कडी में महाविद्यालय के जूलोजी विभाग ने
अपने विज्ञान मॉडल के साथ गत 05 व 06 फ़रवरी 2024 को राजकीय महाविद्यालय हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया और महाविद्यालय के जूलोजी मॉडल को इस प्रदर्शनी में द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया | इस मॉडल “ए. आई. रिविल्यूशन इन हैल्थकेयर” को बी.एस.सी प्रथम वर्ष की छात्राओं खुशी व यशिका ने प्रदर्शित किया और महाविद्यालय को गौरवान्वित किया |महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर ने छात्राओं और उनके मेंटर डॉ. शालिनी मल्होत्रा, डॉ. विवेक आनन्द, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. अनुराधा व डॉ. मर्यादा गर्ग को बधाई दी व उनकी सराहना करते हुए आगे भी महाविद्यालय को आगे ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया | इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के समस्त स्टाफ़ ने भी इस अवसर पर खुशी प्रकट की और बधाई दी | इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के साथ डॉ. विवेक आनन्द, श्री सुरेन्द्र चौहान, डॉ. कंचन जामिर, परवीन तथा भरत ने भी भाग लिया |
No comments :