HEADLINES


More

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाई गई बंसत पंचमी

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 13 February 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 13 फरवरी - जे.सी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा आज बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में आईओसीएल फरीदाबाद से सेवानिवृत्त उप महाप्रबंधक श्री कृष्ण सिंघल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर कुलपति प्रोफे

सर सुशील कुमार तोमर, डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर मुनीश वशिष्ठ तथा अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा किया गया।

कुलपति प्रो. तोमर ने नए उत्साह और नई ऊर्जा के प्रतीक के रूप में सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी के महत्व पर बल देते हुए शिक्षक समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कामना की कि देवी सरस्वती सभी को ज्ञान, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कृष्ण सिंघल ने भी पावन पर्व पर सभी के लिए सुखद जीवन की कामना की। 
कार्यक्रम की शुरुआत देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुई। इसके उपरांत सरस्वती पूजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने भी देवी की पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी पर्व मनाया।

No comments :

Leave a Reply