HEADLINES


More

कांग्रेस और AAP के बीच पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने पर बनी सहमति

Posted by : pramod goyal on : Sunday 18 February 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली: 

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के घर लंच के मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने आपसी सहमति से अलग–अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन पर बातचीत जारी है. दिल्ली में बिना गठबंधन बीजेपी की राह आसान हो जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीट शेयरिंग पर कांग्रेस से बातचीत जारी है, दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा. 

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की थी कि आप ने पंजाब की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.  पंजाब में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में से एक और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी मुख्यमंत्री को 'धन्यवाद' दिया था और कहा था कि कांग्रेस बिल्कुल यही चाहती है. कांग्रेस नेता ने कहा था कि पंजाब और अन्य राज्यों में काफी अंतर है. पंजाब में कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल ऐसे में अगर हम चुनाव में आम आदमी पार्टी से समझौता करते हैं तो हमारे मतदाता बीजेपी की तरफ चले जाएंगे. 


No comments :

Leave a Reply