HEADLINES


More

स्टार्टअप दिवस" पर राष्ट्रीय स्टार्टअप मंथन का आयोजन किया

Posted by : pramod goyal on : Thursday 18 January 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,


: आईसीएआई की एनआईआरसी की फ़रीदाबाद शाखा ने एमएसएमई और स्टार्टअप पर समिति, आईसीएआई के सहयोग से फ़रीदाबाद शाखा, 43, सेक्टर-20ए, फ़रीदाबाद में “राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस" पर राष्ट्रीय स्टार्टअप मंथन का आयोजन किया I जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री नरेंदर गुप्ता, Hon’ble MLA, Faridabad और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बालकिशन अग्रवाल, Chairman of Haryana Trade Welfare Board, श्री विक्रम, आईएएस, Deputy Commissioner, Fbd, श्री सुनील गौतम, IRS, Commissioner of Appeal IT, सीए धीरज खण्डेलवाल, Chairman Committee for MSME & Startup and CDITSWTO, सीए विपिन कुमार शर्मा, Ex-Officio, फ़रीदाबाद शाखा, सदस्य एनआईआरसी उपस्थित थे और उन्होंने सदस्यों और आमंत्रित अतिथियों के साथ अपने विचार साझा किए।

उल्लेखनीय है कि विकास इंजन में एक प्रमुख कारक होने के नाते, आईसीएआई ने उद्यमिता को अगले स्तर पर ले जाने के लिए गहन प्रयास किए हैं। यह न केवल सीए के व्यावसायिक विकास के लिए बल्कि एमएसएमई क्षेत्र के समग्र विकास के लिए है।
सीए नितेश  पराशर, अध्यक्ष, फ़रीदाबाद शाखा ने कहा, “सीए विभिन्न हितधारकों और एमएसएमई के बीच बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वे एमएसएमई की जरूरतों के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीम के रूप में काम करते हैं। एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए 'राष्ट्रीय स्टार्टअप मंथन' का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्यरूप से उपस्थित स्पीकर्स श्रीमती श्रुति सिंह, सहायक उपाध्यक्ष, इन्वेस्ट इंडिया, सीए प्रवीण कौशिक, संस्थापक जीरो टू वन फंड प्राइवेट लिमिटेड, सीए मिताली कालरा, संस्थापक, AIKA हेल्थ, सीए पारुल अग्रवाल, श्री आशीष अग्रवाल, अध्यक्ष, स्टार्टअप, पीएचडी चैंबर, सीए अंशुल कुमार सिंघल, संस्थापक स्टार्टअप बाजार, सीए मनोज लांबा, श्री मुनीश भाटिया, सह-संस्थापक, इंडिया एक्सेलेरेटर, श्री अशांक सिंह पार्टनर वेंचर कैटलिस्ट्स, श्री अरविंद वोहरा, निदेशक और सह-संस्थापक, रागा एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, सीए नितिन अग्रवाल इंडिया एक्सेलेरेटर मेंटर, श्री एस.पी. सिंह मुख्य महाप्रबंधक, सिडबी ने उपस्थित सदस्यों और आमंत्रित अतिथियों के साथ स्टार्टअप पर अपने विचार साझा किए। सीए मोहित अग्रवाल, सेक्रेटरी, फरीदाबाद ब्रांच ने मंच का सफलतापूर्वक संचालन किया ।
आईसीएआई की एनआईआरसी की फरीदाबाद शाखा द्वारा 16 जनवरी 2024 को आयोजित स्टार्टअप मंथन कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों, क्षेत्रीय इकाइयों, स्थानीय चैंबरों, उद्योग संघों और एमएसएमई केंद्रों से लगभग 300 सदस्यों ने भाग लिया। स्टार्टअप मंथन कार्यक्रम में एमएसएमई विशेषज्ञों ने फंडिंग, वित्त और सब्सिडी, संस्थागत ढांचे, प्रोत्साहन, केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, सीए की भूमिका और आयात-निर्यात जैसे विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में सीए मनुज गर्ग, कोषाध्यक्ष, फ़रीदाबाद शाखा ने धन्वाद के सब्दो के साथ सभा का समापन किया I

इस अयोजन मे मुख्यरूप सीए। राजेंद्र सिंह ढिल्लों, अध्यक्ष निकासा, सीए शिव कुमार शर्मा, अध्यक्ष एमएसएमई समिति, फरीदाबाद शाखा और कार्यकारी सदस्य, फ़रीदाबाद शाखा, सीए। हर्ष कुमार मित्तल, सीए। संजय गुप्ता, सीए। संदीप शर्मा और फ़रीदाबाद शाखा के सदस्य उपस्थित थे I

No comments :

Leave a Reply