HEADLINES


More

फरीदाबाद पुलिस की दंगा नियंत्रण कंपनी ने पुलिस लाइन में किया मॉक ड्रिल

Posted by : pramod goyal on : Sunday 28 January 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश पर आज पुलिस लाइन सेक्टर 30 में दंगा नियंत्रण के लिए अभ्यास किया गया। फरीदाबाद पुलिस की दंगा नियंत्रण के लिए बनाई गई 5 कंपनियां के सभी जवानों को


मॉक ड्रिल अभ्यास कराया गया। गठित की गई पांच कंपनियों में 3 जोन की एक-एक कंपनी, एक कम्पनी क्राइम की तथा महिला की एक कंपनी शामिल है। 

दंगा नियंत्रण के लिए गठित की गई पुलिस आयुक्त कार्यालय की कंपनी ने पुलिस लाइन सेक्टर 30 में ड्रिल आयोजित की गई जिसमें पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार कंपनियों का गठन किया गया जिसमें प्रत्येक कंपनी में 100 से अधिक जवान हैं और प्रत्येक कंपनी में तीन प्लाटून बनाई गई हैं। तीन कंपनियां तीनों जॉन के प्रत्येक डीसीपी तथा चौथी कंपनी डीसीपी क्राइम की अधीन कार्य करेगी। प्रत्येक कंपनी का कमांडर एसीपी रैंक तथा सेकंड कमांडर इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी है और प्लाटून कमांडर सब इंस्पेक्टर तथा सेकंड कमांडर एएसआई है। कंपनी के जवान लाठी डंडा, टियर गैस और सक्षम आधुनिक हथियार के साथ एक कॉल की तैयारी की पोजिशन में रहते है।

ड्रिल के दौरान फोर्स के सभी जवानों को किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक या जातिगत हिंसा या किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत कार्यवाही करने की ट्रेनिंग दी गई।  जवानों को ड्रिल के दौरान अहम दिशा निर्देश दिए और जवानों से उनकी ड्यूटी के बारे में समझाया गया। छोटी-मोटी कमियों को दूर करने को कहा। जवान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। पुलिस की यह कंपनियां फरीदाबाद में शांति व कानून व्यवस्था स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे तथा उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार इन कंपनियो की ट्रेनिंग के लिए इस प्रकार की मॉक ड्रिल आगे भी लगातार जारी रहेगी। पुलिस आयुक्त के अनुसार जवान का किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना अति आवश्यक है इसलिए उन्हें लगातार अभ्यास करवाया जा रहा है। इन कम्पनियों को फरीदाबाद में किसी भी तरीके दंगे या धरना प्रदर्शन में बलवा, आंदोलन के साथ धार्मिक, साम्प्रदायिक, जातिगत अथवा विभिन्न प्रकार के नियंत्रण के लिए तैयार किया गया है जो त्वरित कार्रवाई करके शहर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगी। 

No comments :

Leave a Reply