राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर के निर्देशन में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के उपलक्ष्य में युवा जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें प्राचार्या जी ने सभी विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमें स्वयं पर विश्वास रखते हुए मानवता को सर्वोपरि मानकर अपने लक्ष्य की ओर बढना चाहिए | छात्र संघ अध्यक्ष गौरव डागर और उप अध्यक्ष मोहित ने सभी विद्यार्थियों से संकल्प लिया कि स्वामी जी की जीवन के यथार्थ को दर्शाने वाली पुस्तक “कर्मयोग” पढेंगे अपने जीवन में उसका अनुकरण करेंगे | प्राचार्य जी और सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ प्राध्यापक गण ने विवेकानन्द जी मूर्ति को पुष्पमाला और पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कार्यों का बखान किया | इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में इंद्र डागर, बॉबी तेवतिया, सूरज तेवतिया, जीत चहल, प्रेम मलिक, शिवम, विकास डागर, सचिन डागर आदि विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा | वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. कमला चौधरी, डॉ. अंशु नय्यर, डॉ. सबीना सिंह, डॉ. शालिनी मल्होत्रा के प्रयासों से यह कार्यक्रम सफ़ल हुआ |
राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती का आयोजन
Posted by :
pramod goyal
on :
Friday, 12 January 2024
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :