//# Adsense Code Here #//
फ़रीदाबाद 17 जनवरी I एनआईटी विधानसभा के जवाहर कॉलोनी और नंगला क्षेत्र के मुस्लिम रंग रेज समाज के प्रमुख लोगों और नौजवानों ने रंग रेज फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष व आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश महामंत्री मोहम्मद सिराज के नेतृत्व में भाजपा ज़िला कार्यालय पर ज़िला अध्यक्ष राज कुमार वोहरा से मुलाक़ात की और ज़िला अध्यक्ष को फूल मालाएँ डालकर उनको नव दायित्व की शुभकामनाएँ प्रेषित की I उन्होंने ज़िला अध्यक्ष को अपने इलाक़े की समस्याओं से अवगत करवाया और समस्याओं को हल करने का आग्रह कि
या I इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने मुस्लिम समाज द्वारा उनके स्वागत व अभिनंदन के लिए उनका आभार व्यक्त किया और साथ ही सभी आये हुए मुस्लिम समाज के लोगों को उनकी समस्याओं के हल करने का आश्वाशन दिया वोहरा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से मुस्लिमों के विकास के लिए कार्य किया है। पीएम मोदी ने तीन तलाक के मुद्दे पर भी मुस्लिम समाज को बड़ा तोहफा दिया है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार और हरियाणा में ताऊ मनोहर लाल जी की सरकार कोई भेदभाव नहीं करती और भाजपा के राज में हर समाज सुरक्षित और भयमुक्त है I सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के मूल मंत्र पर चल सभी वर्ग और संप्रदाय के लोगों के हित में योजनाएँ बनाती है और उनको क्रियान्वित करती है ताकि समाज व देश मजबूत एवं समृद्ध बने I भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के हर वर्ग के लोगों का विकास हो रहा है। अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़े वर्ग का खास ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि आने वाली 22 तारीख़ को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आप सभी अपने - अपने घरों पर दिये जलाएं और इस शुभ दिन को दिपावली की तरह मनाकर सामाजिक सौहार्द का संदेश दें I मुस्लिम समाज के लोगों ने ज़िला अध्यक्ष के इस संबोधन व आग्रह पर भारत माता की जय का उद्घोष कर अपना समर्थन दिया I इस अवसर पर मोहम्मद सिराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में भाजपा की देश प्रदेश की सरकार समाज के सभी वर्गों और संप्रदायों के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है I भाजपा के राज में योजनाओं के माध्यम से ग़रीब और ज़रूरतमंद लोगों का विकास हो रहा है I उनको मोदी - मनोहर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में पूर्ण विश्वास है और भाजपा को मुस्लिम रंग रेज समाज का समर्थन लगातार मिलता रहा है और रहेगा I बड़ी संख्या में मुस्लिम रंग रेज समाज के लोग भाजपा के साथ हैं और समाज के अन्य लोगों को भी भाजपा के साथ जोड़ने का कार्य करेंगे I
No comments :