HEADLINES


More

सुमित गौड़ ने पूर्व महिला जिलाध्यक्ष जया शर्मा पर दर्ज करवाया मुकदमा

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 7 January 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित गौड़ ने पूर्व महिला जिलाध्यक्ष जया शर्मा पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर जबरन वसूली करने की कोशिश तथा राजनीतिक छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-17 पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। सुमित गौड़ ने बताया कि वह पिछले 20 सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है और सक्रिय राजनेता के रूप में लोगों के सुख-दुख में शामिल होते रहते है। उन्होंने बताया कि पिछले साल पूर्व कांग्रेस पार्टी ने जया


शर्मा को महिला कांग्रेस का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था, जिसके चलते उन्होंने एक कांग्रेसी होने के नाते जया शर्मा की बहन की तरह हरसंभव मदद की थी, लेकिन जया शर्मा की सोच कुछ और ही रहती थी। जब उन्हें जया शर्मा के पुराने केसों के बारे में पता चला तो सुमित गौड ने उनसे दूरी बना ली। सुमित गौड़ ने आरोप लगाया कि जया शर्मा ने उनसे पर्सनली कैश और कार की मांग की और जब उन्होंने यह सब देने से मना कर दिया और जया शर्मा ने अपने फोन से मेरे नंबर पर फोन कर व्हाटअप मैसेज करके पैसे मांगे और नहीं देने पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने और उनकी राजनीति छवि धूमिल करने की धमकी दी। सुमित गौड़ ने बताया कि वह राजनीतिक होने के साथ एक चरित्रवान तथा सामाजिक व्यक्ति है इसलिए डरे नहीं और उन्होंने जया शर्मा को यह सब न करने के लिए कहा परंतु जया शर्मा नहीं मानी और बाद में उन्हें पुलिस की शरण लेनी पड़ी। श्री गौड़ ने बताया कि जया शर्मा द्वारा महिला कांग्रेस की एक अन्य नेत्री के साथ भी मारपीट और गाली गलौच भी की, जिसका मामला अदालत में विचाराधीन है। जया शर्मा पर इससे पूर्व भी कई लोगों के साथ मामले दायर है व कोर्ट में चल रहे है। सुमित गौड ने बताया कि कई नेताओं ने जया शर्मा को संरक्षण दे रखा है, क्योंकि सुमित गौड हमेशा नेताओं के गलतियों के खिलाफ आवाज उठाते है, आंदोलन करते है और आगे भी करते रहेंंगे। सुमित गौड़ ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और जया शर्मा के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।

No comments :

Leave a Reply