HEADLINES


More

भाजपा ज़िला अध्यक्ष ने किया नगर कीर्तन का स्वागत और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को टेका मत्था

Posted by : pramod goyal on : Monday, 15 January 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 14 जनवरी। श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह  सभा सेक्टर 15, फ़रीदाबाद द्वारा पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला गया, जिसका भाजपा ज़िला कार्यालय के सामने ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को मत्था टेका । उन्होंने  श्री निशान साहिब और   पंज प्या


रो को  माल्यार्पण किया और पंज प्यारो का आशीर्वाद लिया । ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने सेवादार के रूप में सफ़ाई की और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पुष्पमाला व भोग अर्पण किया  । वोहरा ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी साहिब के साथ चलकर गुरु साहिब के प्रति प्रेमभक्ति के शब्द ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ और वाहे गुरूजी दा खालसा, वाहे गुरूजी दी फतह’ का उद्घोष किया  ।  राजकुमार वोहरा ने कहा कि भाजपा जिला कार्यालय पर नगर कीर्तन का स्वागत कर धन्य महसूस कर रहा हूँ।    सभी धर्म एक समान है और सभी धर्मों का सम्मान करना हम सभी का फर्ज है । श्री गुरु गोबिद सिंह जी ने अपने पूरे परिवार को देश व धर्म के लिए कुर्बान कर दिया था। सभी वर्ग के लोग उनका प्रकाश पर्व मिलकर धूमधान से मनाते हैं और  मिलकर नगर कीर्तन का आयोजन  करते हैं । वोहरा ने फरीदाबाद वासियों को प्रकाश पर्व की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की ।  इस अवसर पर उनके साथ जिला मीडिया प्रमुख विनोद गुप्ता, ओ. बी. सी. मोर्चा जिला अध्यक्ष भगवान सिंह, मंडल अध्यक्ष कुलदीप साहनी, सह प्रमुख राज मदान, सचेत  जैन, अजय डुडेजा, युवा मोर्चा महामंत्री सचिन ठाकुर, सचिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे

No comments :

Leave a Reply