HEADLINES


More

कृष्णपाल गुर्जर ने किया फरीदाबाद का चीर-हरण: पं. जगजीत शर्मा

Posted by : pramod goyal on : Monday 8 January 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। वर्तमान सरकार के शासन में इलाके का विकास नहीं बल्कि विनाश हुआ है। इस शासनकाल में उद्योग नगरी फरीदाबाद से दर्जनभर कंपनियों का पलायन हुआ है, जिसके कारण इलाके के हजारों युवा बेरोजगार हुए हैं। उक्त वक्तव्य फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार पंडित जगजीत शर्मा ने 'हाथ से हाथ जोड़ोÓ अभियान के तहत इलाके के वि


भिन्न गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए कहे। श्री शर्मा ने गांव अलावलपुर, कटेसरा, कुलैना, शाहपुर कलां, मंधावली, भैंसरावली, कांवरा, राजपुरा एवं पलवली में लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि क्षेत्र के वर्तमान सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर इलाके का विकास करने की बजाय अपना निजी विकास करने में जुटे हुए हैं। स्मार्टसिटी के नाम पर सांसद महोदय ने लोगों के साथ भद्दा मजाक किया है। अपने आरोपों में श्री शर्मा ने कहा कि कभी विश्व के मानचित्र पर चमकने वाला फरीदाबाद आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। यहां के सत्ता प्रतिनिधी के सौतेले व्यवहार के चलते उद्योग नगरी फरीदाबाद से निजी उद्योग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। आलम यह है कि इलाके का पढ़ा-लिखा एवं योग्य युवा दो जून की रोटी कमाने के लिए मशक्कत कर रहा है। इतना ही नहीं बेरोजगारी से हताश कुछ युवा तो अपराध के दलदल में भी धंसता जा रहा है। कांग्रेस नेता जगजीत शर्मा ने विभिन्न गांवों में अपने संबोधन में कहा कि अब वक्त आ गया है कि फरीदाबाद के अस्तित्व को बचाने के लिए यहां की बागडोर फरीदाबाद के चीरहरण करने वालों से लेकर आम परिवार से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति को सौंपी जाये। जगजीत शर्मा ने लोगों से भावुक होते हुए कहा कि क्यों नहीं एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाला आपके बीच में से सांसद नहीं बन सकता? जब तक  आम परिवार से जुड़े व्यक्ति को अपना सांसद बनाकर दिल्ली नहीं भेजेंगे तब तक सत्ता के ये बड़े नेता हमारा शोषण करते रहेंगे। कांग्रेस नेता श्री शर्मा ने कहा कि वे फरीदाबाद के अस्तित्व और गौरव को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी लड़ाई सत्ता के बाहुबलियों से है लेकिन इलाके से मिल रहे भरपूर प्यार और विश्वास की बदौलत वे इस लड़ाई को लड़ने में सक्षम हैं। इससे पूर्व जगजीत शर्मा के उपरोक्त गांवों में पंहुचने पर फूल मालाओं और पगड़ी से सम्मान किया गया। इस अवसर पर उनके साथ राहुल गांधी सेना पलवल जिलाध्यक्ष सुनील सौरोत, अजय बैनिवाल, ललित वशिष्ठ, नन्द किशोर शर्मा, श्याम दत्त नम्बरदार, नरेश दिक्षित, हरीश कौशिक, राहुल तेवतिया अलावलपुर, चंदरभान शर्मा, सतीश राजपुरा, मुकेश नम्बरदार, पवन शर्मा पूर्व सरपंच, भगवत प्रसाद, पंडित राजकुमार  नीमका, बबली शर्मा, दीपचंद मेम्बर अलावलपुर एवं परमजीत देशवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply