HEADLINES


More

डीसीपी एनआईटी ने जोन की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के मध्यनजर क्राइम रिव्यू मीटिंग लेकर दिए दिशा-निर्देश

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 23 January 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा एनआईटी जोन के सभी थाना व चौकी इंचार्ज, ग्राम प्रहरी, शिकायत शाखा और साइबर सेल शाखा प्रभारियों के साथ क्राइम रिव्यू मीटिंग का आयोजन कर आवश्यक अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए जाते रहे है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डी

सीपी एनआईटी के द्वारा सेफ सिटी के प्रोग्राम के तहत महिला सुरक्षा के मद्देनजर सभी थाना व चौकी प्रभारी को लम्बित चल रहे मुकदमों के संबंध में जानकारी ली और लम्बित चलने का कारण पूछा और मुकदमों के निपटारे के लिए निर्देश दिए है तथा सभी थाना व चौकी ईंचार्ज को नशा विरुद्ध अपराध की रोकथाम के लिए गस्त तथा नशा बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही जागरुकता के प्रोग्राम करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रहरियों को नशा तस्करी करने वाले व नशा करने वालों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए है तथा नशा विरुद्ध काउंसलिंग करें इसके साथ साथ उन्होंने संघीय अपराधों जैसे किडनैपिंग पॉक्सो ,मर्डर , इत्यादि मुकदमों में सक्रियता वाले आरोपियो पर नजर रखकर जानकारी रखेगे तथा थाना व चौकी इंचार्ज को रात के समय अपने अपने क्षेत्र में पीसीआर/ राइडर की गस्त बढ़ाएं के निर्देश दिए ताकि नशे के कारण होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। संबंधित सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में रह रहे किराएदारों की वेरिफ़िकेशन करना सुनिश्चित करें तथा ड्रग एडिक्ट लोगों की पहचान करके उनकी से कार्रवाई करने हेतु उचित निर्देश दिए गए।

No comments :

Leave a Reply