HEADLINES


More

विज्ञान फेस्टिवल में वैज्ञानिक डॉ रुचि वर्मा ने अध्यापन के लिए नवाचारित तरीकों के बारे में बताया

Posted by : pramod goyal on : Friday, 19 January 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 19 जनवरी 2023 आज शुक्रवार को तृतीय दिवस भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव: 2023 के कार्यक्रम खेल खिलौनों से विज्ञान  के तृतीय दिवस के प्रथम सत्र में एन सी ई आर टी से वैज्ञानिक डॉ रुचि वर्मा ने अध्यापन के लिए नवाचारित तरीकों के बारे में बताया। द्वितीय सत्र में आई आई टी गांधीनगर सेंटर फॉर क्रिएटिव लर्निंग के विषय विशेषज्ञ गुरमीत व रश्मि ने गणित और विज्ञान आधारित खेल खिलौनों से प्रभावी शिक्षण विधियों पर कार्यशाला लीतृतीय सत्र में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कमांडर टी आर अनंत नारायणन ने फन विद फ्लाइंग थिंग्स एरोडायनामिक्स आधारित 40 से ज्यादा तरह के एरक्राफ्ट के मॉडल्स का प्रदर्शन कर उनके बारे में जानकारी दी। चौथे सत्र में स्पेस इण्डिया के इंजीनियरों ने प्रतिभागियों को बॉटल रॉकेट एक्टिविटी कराईपांचवें सत्र में टिंकर इण्डिया लैब के संस्थापक व जाने माने स्टेम शिक्षा संचारक कौस्तुभ ओमर व उनके सहयोगी शिवा पटेलकौंडिन्या दूसी ने स्टीम शो का प्रदर्शन की जिसमे साधारण विज्ञान के नियमो से उच्च श्रेणी के इंजीनियरिंग उत्पादों को कैसे विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया जाए इसके तरीके सिखाये गए। छठे सत्र में सी डी आर आयी के पूर्व उप निदेशक डॉ प्रदीप श्रीवास्तव ने SCIToon के माध्यम से विज्ञान विषय को रुचिकर बनाने हेतु कार्यशाला ली। जाने माने खिलौना बनाने वाले गोपाल खन्ना जी ने खिलौनों के इतिहास के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी।


No comments :

Leave a Reply