HEADLINES


More

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन पर विशाल भण्डारा एवं जरूरतमंदों में कम्बल वितरण किया गया!

Posted by : pramod goyal on : Thursday 4 January 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़ स्थित ब्राह्मण धर्मशाला पर टीम दीपेंद्र हुड्डा के सदस्यों द्वारा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशाल भण्डारा एवं जरूरतमंदों में कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया!

इस मौके पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कांग्रेस नेता जगन डागर एवं  गिरीश भारद्वाज ने सँयुक्त रूप से कहा कि आज हम अपने जनप्रिय नेता राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा जी का जन्मदिन जनता के बीच उनकी सेवा कर के बना रहे है क्योंकि जनसेवा का लक्ष्य और उद्देश्य हमेशा हमारे नेता दीपेंद्र जी का तथा कांग्रेस पार्टी का रहा है जब हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी तब हमने जनसेवा की अपनी बात को सिद्ध किया है वर्तमान में भी चाहे किसान की बात हो, जवान की बात हो मजदूर कमेरे वर्ग के हक की बात हो सबको हमारे नेता दीपेंद्र जी सड़क से लेकर संसद तक उठाते आए है और आगे भी मजबूती से उठाते रहेगें! हरियाणा की जनता को उनसे उम्मीद ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि वो सदैव देश की सबसे बड़ी पंचायत में हरियाणा के हितों का मजबूती से पक्ष रखते रहेगें!
वर्तमान बीजेपी-जेजेपी सरकार से आज हरियाणा का आम जनमानस त्रस्त है जिसका जवाब जनता 2024 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में इस तानाशाह सरकार को सत्ता से बेदख़ल कर के देगी!
इस मौके पर कांग्रेस नेता डॉ० रामनारायण भारद्वाज, जगन डागर, राजाराम ठाकुर, विजय केवेदपाल दायमा, गिरीश भारद्वाज, कांग्रेस के पंजाबी नेता राजेश आर्य, विजय कृष्ण, ठाकुर धर्म सिंह भाटी, रेणु चौहान, पूर्व पार्षद वीरपाल गुर्जर, अनिल शर्मा, रोहित सिंघला, बिजेंद्र मावी, राजू धारीवाल, गंजना लाम्बा, संयोजक बल्लभगढ़ कांग्रेस (सोशल मीडिया) मनीष अरोड़ा, , , संचित कोहली, भूपेश गोयल, विपिन गोयल , यादराम शर्मा, सुनील भारद्वाज, अर्जुन सैनी, हबीब प्रधान देवदत्त भारद्वाज, दीपक चौहान,वी०पी सिंह, लोकचंद चौधरी, अलकेश यादव, विजय डागर,मंजीत, सिंह नागपाल, अभिषेक गर्गस्य आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे!


No comments :

Leave a Reply