HEADLINES


More

मतदान दिवस पर पुलिसकर्मीयों ने ली शपथ

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 25 January 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- आज 25 जनवरी को मतदान दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त कार्यालय के पुलिसकर्मीयों को अपने मताधिकार का निर्भिक होकर सही प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार मतदाता के पास है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता मतदान करके अपने पंसद की सरकार चुनने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पुलिस कर्मचारियों को भी अपने मताधिकार का निर्भिक व निष्पक्ष होकर प्रयोग करने का पूरा अधिकार है। देश में 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी, तभी से हर साल देष में राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाया जाता है।


  आगे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मीयों को शपथ दिलाई गई कि *“हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”* शपथ पुलिस आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में दिलाई गई। इस शपथ के दौरान पुलिस आयुक्त कार्यालय सभी शाखाओं के इंचार्ज व उनके अधिनस्थ कार्यरत कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply