HEADLINES


More

डीसी विक्रम सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह स्थल और परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 23 January 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 23 जनवरी। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि इस बार हम 75वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे। 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए गर्व से भरा दिन है। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया था। हमें इसको भव्य ढंग से आयोजित करना है और जिस विभाग को जो भी दायित्व मिला है उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्धारित समय पर पूरा करें।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सभी विभाग अपने से संबंधित तैयारियों को पूरी निष्ठा के साथ पूरी करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिला स्तरीय 75वें गणतंत्र दिवस का समारोह सेक्टर-12 हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित करने का निर्णय लिया है।

डीसी विक्रम सिंह ने आज मंगलवार को समारोह स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ सेक्टर-12 हेलीपैड ग्राउंड का निरीक्षण किया।

इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी-अपनी तैयारियां पूरी रखें। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत करनेराष्ट्रीय ध्वज फहराने की व्यवस्थावीवीआईपीवीआईपी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और समाज सेवी संस्थाओं के सम्मानित होने वाले प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमोंपरेड की टुकड़ियों  की रिहर्सल तथा मैन स्टेज की व्यवस्थामाईक सर्विसप्रैस गैलरीबिजलीपानीसाफ सफाईरंगोली सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा किया।

इस अवसर पर एडीसी आनंद शर्माएसडीएम परमजीत चहलडीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठसीटीएम हरिरामजिला शिक्षा अधिकारी आशा दहियारेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोतडीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply