HEADLINES


More

केयरटेकर महिला ने जीजा और पिता के साथ मिलकर की पौने तीन लाख रुपए की चोरी, क्राइम ब्रांच ने तीनों को गिरफ्तार किया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 3 January 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला शामिल है। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अभिषेक(23), नरेश

कुमार(55) तथा एक महिला का नाम शामिल है। आरोपी अभिषेक तथा उसकी साली ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी अभिषेक आरोपित महिला का जीजा है जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और दिल्ली के मीठापुर में रह रहा था वहीं आरोपी नरेश आरोपित महिला का पिता है जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का निवासी है। आरोपित महिला सेक्टर 21ए स्थित एक मकान में करीब डेढ़ महीने पहले केयरटेकर के रूप में काम करने लगी थी जिसको पता चला कि मकान मालिक के पास अच्छा पैसा है तो उसने योजना बनाकर 24-25 दिसंबर की रात अपने जीजा को रात करीब 1:30 बजे मकान में बुलाया और मकान के सीसीटीवी कैमरा 20 मिनट के लिए बंद करके 2,75000 रुपए, 2 चेक बुक, बाउन्ड पेपर, एक पैन कार्ड, मेडिकल कार्ड चोरी कर लिए तथा बाद में अगले दिन वैसे के वैसे ही काम करने लगे ताकि किसी को उनपर शक ना हो।  मकान मालिक ने अगले दिन जब पैसे चेक किए तो उसे पैसे गायब मिले जिस पर उसे शक हुआ और उसने इसकी शिकायत एनआईटी थाने में दी जिसके आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच द्वारा की गई जांच में सामने आया कि आरोपित महिला ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसके पश्चात 29 दिसंबर को उसे गिरफ्तार किया गया जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को चोरी की वारदात के बारे में जानकारी दी और अपने साथियों के बारे में बताया। इसके पश्चात 31 दिसंबर को महिला के जीजा अभिषेक तथा पिता नरेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से 1,38000 रुपए तथा चोरी के पैसों से खरीदा गया एक मोबाइल फोन व 2 चेक बुक, 3 बाउंड पेपर, 1 पैन कार्ड, 1 मेडिकल कार्ड बरामद किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के जीजा ने चोरी के पैसे अपने ससुर को दे दिए थे जिसने अपना कर्ज चुकता कर दिया था और बाकी के बचे हुए पैसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए। पुलिस पूछताछ पूरी होने तथा बरामदगी के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

No comments :

Leave a Reply