HEADLINES


More

बल्लू पहलवान की जिम के बाहर बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 31 January 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। सेक्टर-11 में जिम में एक्सरसाइज करके बाहर आए बल्लू नामक बदमाश की कार में आए अन्य बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। मारा गया आरोपी बदमाश दिल्ली नजफगढ़ में दीनपुर गांव का रहने वाला बल्लू उर्फ सूरजभान पहलवान है। उसे नजदीक से करीब 25 गोली मारी गई। मौके पर ही दम तोड़ने वाले बल्लू पहलवान की एक टांग बुलेट मोटरसाइकि


ल पर ही रह गई।

सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य, पुलिस उपायुक्त राजेश दुग्गल व एसीपी क्राइम अमन यादव घटनास्थल पर पहुंचे। सेक्टर-11 मार्केट में स्पेक्ट्रम फिटनेस प्वाइंट नाम से जिम सेंटर है। जिम तीसरी मंजिल पर है। यहां बल्लू उर्फ सूरजभान पहलवान पिछले चार महीने से जिम करने के लिए आता था। वह दिल्ली नजफगढ़ का रहने वाला था और इंस्टाग्राम पर रील बना कर डालता रहता था और लगातार इंटरनेट सक्रिय रहता था।

No comments :

Leave a Reply