HEADLINES


More

क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने लड़ाई झगड़े के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 3 January 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश की टीम ने लड़ाई झगड़े के मुकदमे में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गौरव उर्फ काली है जो आदर्श नगर एरिया का रहने वाला है। दिनांक 30 सितंबर 2023 को मामले में पीड़ित संजय उर्फ शोले का जन्मदिन था जिस उपलक्ष में उसने अपने दोस्तों को बल्लभगढ़ स्थित शहनाई होटल में पार्टी के लिए आमंत्रित किया था। पार्टी में संजय के साथ उसके दोस्त विपिन तथा अमित आए हुए थे। संजय ने अपने दोस्त सौरभ को भी पार्टी के लिए आमंत्रित किया था जो सौरभ अपने साथ अपने दोस्त गौरव उर्फ काली, अमन तथा दीपक को भी पार्टी में लेकर आ गया। होटल में पार्टी चल रही थी और पार्टी के दौरान संजय और सौरभ के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसपर सौरभ ने अपने साथी गौरव, अमन तथा दीपक के साथ मिलकर संजय व उसके साथी अमित व विपिन के साथ मारपीट की और चाकू से उनपर हमला करके उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया और थाने में पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लड़ाई झगड़ा इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की गई। सिटी बल्लभगढ़ थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन तथा दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया परंतु आरोपी गौरव तथा सौरभ पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच को जिम्मेवारी सौंप गई। आरोपी की दर पकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद, हवलदार रोहित व सिपाही रोहित ने भरसक प्रयास करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी गौरव को कोसी बॉर्डर से काबू कर लिया और उसे फरीदाबाद लाकर मामले में पूछताछ की जिसमें सामने आया कि आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़ा, मारपीट स्नैचिंग, अवैध हथियार इत्यादि धाराओं के तहत तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी इससे पहले सेक्टर 59 में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था परंतु काफी समय से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं आरोपी सौरभ की धरपकड़ जारी है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply