HEADLINES


More

खेड़ी कलां में 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास उसके साथ मनाया गया

Posted by : pramod goyal on : Friday 26 January 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद ( ) 26 जनवरी । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी कलां में 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास उसके साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्य महोदय श्रीमती सुलक्षणा शर्मा द्वारा की गई तथा मंच संचालन मास्टर सतीश जी द्वारा किया गया । सर्वप्रथम गांव के वरिष्ठ नागरिक मास्टर ब


लबीर सिंह व स्कूल की प्राचार्य के कर कमलों द्वारा झंडा फहराया गया और तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया । समारोह में गांव के विशिष्ट गणमान्य श्री धर्म सिंह नरवत (रिटायर्ड अधीक्षक अभियंता MCF) समाजसेवी जितेंद्र नरवत जिला अध्यक्ष किसान सेल इनेलो,  बलजीत सिंह मंशा रियलिटी से,  सत्यपाल नरवत किसान नेता व पूर्व कर्मचारी नेता, रामवीर सिंह, तेजपाल पूर्व पंचायत मेंबर, सुरेंद्र, जगदीश, पार्थ नरवत, जयफूल, किशन सिंह, नरेश पूर्व पंचायत मेंबर आदि सम्मिलित हुए तथा स्कूल का स्टाफ संजय शास्त्री जी, सतीश नरवत डी.पी., संजय खोखर, राधेश्याम, राजेश कौशिक, मीनाक्षी तोमर, अनुवालिया, अंजू अधाना आदि एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत, हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम, सोशल मीडिया पर नाटक आदि जैसे शानदार कार्यक्रम पेश किए गए। इस गणतंत्र दिवस के मौके पर धर्म सिंह नरवत द्वारा छात्रों को जर्सी वितरित की गई, जितेंद्र नरवत ने दो मेज स्कूल के लिए दी एवं बलजीत जी की तरफ से प्रसाद वितरण किया गया। गांव के अन्य आगंतुको ने छात्रों के प्रोग्रामो में इनाम देकर उनका मनोबल बढाया।समाजसेवी सत्यपाल नरवत ने अपने संबोधन में कहां की हमारा संविधान 26 नवंबर 1949 को लिखा गया था। जिसको हम संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं और 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हो गया था। जो कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में लिखा गया जिसमें 284 सदस्यों का सहयोग था और उनमें 15 महिला सहयोगी थी संविधान 2 साल 11 महीने और 18 दिन में लिखा गया। हमें अपने गणतंत्र दिवस को रुचि लेकर अन्य पर्वो होली - दीपावली की तरह मनाना चाहिए। इसी दिन से हमें असली आजादी मिली थी। गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की तरफ से सरकार से अपील की है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी कलां और राजकीय प्राथमिक बाल विद्यालय खेड़ी कलां के कंडम घोषित कमरों को तोड़े हुए लगभग डेढ़ / दो साल हो गए हैं उनको शीघ्र बनवाया जाए।  बच्चों को बैठने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है सर्दी में बच्चों को बाहर नहीं बैठा सकते। शेष बची हुई बिल्डिंग भी कंडम होने के कगार पर है लड़कियों के प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग की हालत खस्ता है प्रोग्राम के अंत में प्राचार्य महोदय ने समारोह में सम्मिलित सभी आगंतुकों को स्कूल के स्टाफ का व बच्चों का धन्यवाद किया और गांव वालों को आश्वासन दिया हम बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे तथा रिजल्ट के अच्छे परिणाम लेकर आएंगे।

No comments :

Leave a Reply