//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पंकज देव इस्माईलपुर फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी को अजय नगर से स्मैक बेचते हुए रंगे हाथों काबू किया है। आरोपी स्मैक को पुडिया बनाकर 250/300/350 रु में मौके के अनुसार बेच देता है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 6.45 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी स्मैक को दिल्ली में किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया है। आरोपी पूर्व में भी थाना पल्ला के स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। जिस मामले में आरोपी जमानत पर चल रहा है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :