//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,19 जनवरी। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन की पाली सब यूनिट के कर्मचारियों की शुक्रवार को आम सभा का आयोजन की गया। आम सभा में सर्व सम्मति से संपन्न हुए चुनाव में प्रधान लखन हसीजा, वरिष्ठ उपप्रधान श्री गोपाल तेवतिया,उप प्रधान जयप्रकाश, सचिव भंवर सिंह, सहसचिव मोहित, कैशियर संदीप कुमार, प्रेस सचिव विकास दीक्षित तथा संगठनकर्ता राजेश, नरेश कुमार, योगेश कुमार को चुना गया। चुनाव यूनियन की बल्लबगढ़ यूनिट के प्रधान रामकेश साहरण व सचिव धर्मेंद्र तेवतिया तथा सुरेंद्र खटकड़ की देखरेख में संपन्न हुए।
ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के प्रधान रामकेश साहरण व सचिव धर्मेंद्र तेवतिया ने कर्मचारियों की आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, कौशल रोजगार निगम भंग कर ठेका कर्मियों को नियमित करने, समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, निजीकरण पर रोक लगाने, खाली पदों को भरने, अनियमित व ठेका कर्मचारियों को पांच हजार रुपए रिस्क अलाउंस देने, एक्स ग्रेसिया रोजगार स्कीम में लगाई गई शर्तों को हटाने, कच्चे कर्मचारियों को को रिटायर होने पर कम से कम दस लाख रुपए दिए जाए , कच्चे कर्मचारी की दुघर्टना में मृत्यू होने पर 58 साल तक आरक्षित को वेतन की अदायगी की जाए,केन्द्र की तर्ज पर हाउस रेंट के स्लैब में बदलाव करने आदि मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके विपरित बिजली अमेंडमेंट बिल 2022 को पास कर वितरण प्रणाली को निजी हाथों में सौंपने के प्रयास किए जा रहे हैं। कर्मचारियों एवं उपभोक्ताओं के विरोध के बावजूद 11 केवी फीडरों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे आंदोलन के बाद बिजली मंत्री से हुई बातचीत में मानी हुई मांगों को भी लागू नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है और वह अब निर्णायक आंदोलन की तैयारी में है।
No comments :