HEADLINES


More

मुख्यमंत्री ने दी फरीदाबाद में विडियो कांफ्रेस के जरिए 270 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 24 January 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 24 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने आज बुधवार को जिला फरीदाबाद के लिए लाइव वीडियो के माध्यम से कुल 15 परियोजनाओं में 7 का उद्घाटन व 8 शिलान्यास किया।

कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने किया मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।

लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन सेक्टर-12, लघु सचिवालय के बैठक कक्ष कमरा नंबर 603 में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे थे और साथ ही विधायक श्रीमती सीमा त्रिखाविधायक नरेन्द्र गुप्ताडीसी विक्रम सिंह और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद प्रशासक श्रीमती गरिमा मित्तल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

वर्चुअल कार्यक्रम के बाद हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज फरीदाबाद सहित हरियाणा को 2034 करोड़ रुपये की धनराशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इनमें मुख्य रूप से सबसे ज्यादा धनराशि के विकास परियोजनाओं में 270 करोड़ रुपये की धनराशि विभिन्न विकास परियोजनाएं रही हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला की 270 करोड़ रुपये की धनराशि की परियोजनाओं का मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 7 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिनमें बङखल झील पर 2092 लाखवेंटो नाइट ट्रीटमेंट प्लांट पर 190 लाखमल्टीग्रेटिड पार्किंग पर 1673, बराही तालाब का नवीनीकरण पर 1059 लाखमॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिगांव पर 485 लाखआरएमसी रोड गुरुग्राम कैनाल पर 1100 लाख और 66 केवी सब स्टेशन सेक्टर-37 पर 1650 लाख की धनराशि खर्च कर पूरा किया गया है। वहीं शिलान्यास परियोजनाओं में एफएमडीए के 51 करोड़ 48 लाख रुपये की धनराशि के तीन रैनीवैल, 2750 लाख रुपये की धनराशि के सूरज कुण्ड और 1320 लाख रुपये की धनराशि के ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक-एक 66 केवी सबस्टेशन, 1700 लाख रूपये की धनराशी का राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान में 500 सीटों का ऑडिटोरियम तथा टीचिंग ब्लाक का निर्माण, 1600 लाख रुपये की धनराशी का बल्लभगढ़-तिगांव- मंझावली रोङ, 2280 लाख रुपये की धनराशि से सेक्टर-16 में व्यवसायिक कम्लैक्स और 504 लाख रुपये की धनराशि से फतेहपुर चंदीला गांव फरीदाबाद ओल्ड में चौपाल रोडहाई मास्क लाइटिंग और गार्डनिंग के कार्य शामिल हैं।


No comments :

Leave a Reply