HEADLINES


More

पुलिस ने 10 वर्ष पुराने पोक्सो एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Thursday 11 January 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़, फरीदाबाद-- पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देशन में फरीदाबाद पुलिस लगातार सराहनीय काम कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में थाना प्रबंधक सिटी बल्लभगढ़ निरीक्षक सतीश कुमार ने उदघोषित अपराधि


यों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया। जो प्रधान सिपाही सुभाष, सिपाही जयकुमार और एसपीओ रामगोपाल की टीम गठित की गई जिनका मुख्य उद्देश्य अदालत से उद्घोषित अपराधी हुए आरोपियों की धरपकड़ करना है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विक्की है जो बिहार के मुंगेर एरिया का रहने वाला है और फिलहाल भीकम कॉलोनी में रह रहा है। पुलिस टीम को सूचना मिली की आरोपी जो कि सिटी बल्लभगढ़ थाने के वर्ष 2014 के दुष्कर्म तथा पोक्सो एक्ट के मुकदमे में नामजद आरोपी हैं और आरोपी अदालत में पेश न होने के चलते माननीय अदालत श्री पुनीत सहगल जेएमआईसी से उद्घोषित अपराधी हो चुका है जोकि अभी हाल फिलहाल दशहरा ग्राउंड में मौजूद है। पुलिस ने उपलब्ध सूचना के आधार पर तुरंत दशहरा ग्राउंड में रेड की और प्रधान सिपाही सुभाष ने अपने साथी  सिपाही जयकुमार और रामगोपाल की मदद से दशहरा ग्राउंड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वर्ष 2014 में दसवीं कक्षा की एक 17 वर्षीय छात्रा को अपने साथ बिहार ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया तथा जब पुलिस उसे पकड़ने आई तो वह बिहार से फरार हो गया और पुलिस द्वारा पीड़ित लड़की को बरामद कर लिया गया। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी फरारी काटने लगा और अपनी पहचान बदलकर ड्राइवरी का काम करने लगा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

No comments :

Leave a Reply