HEADLINES


More

बाल गृह में मनाया वीर बाल दिवस : डीसी विक्रम सिंह

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 26 December 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 26 दिसम्बर। डीसी/  उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण  श्री विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद स्थानीय शाखा द्वारा बाल गृह में मंगलवार  को वीर बाल दिवस के रूप मनाया गया।

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बच्चों के दिये संदेश की ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर अपलोड कर लाइव वीडियो दिखाई गई।

 जिला बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री ने बच्चों को बताया कि जालिम मुगल सूबेदार वजीर खान द्वारा साहब जादो और माता गुजरी को अत्यंत ठंड मेंठंडे बुरज में कैद करके अनेकों कष्ट दिए गए। साहब जादो का धर्म परिवर्तन करने के लिए कचहरी में पेश किया गया। उन पर झूठे मुकदमे चलाए गए मौत के डरावे और लालच दिए गए। फिर भी साहब जादे अपने धर्म पर पक्के रहते हुएइस्लाम धर्म कबूल करने से साफ इनकार कर दियातो सरहिंद नवाब वजीर खान ने साहब जादो को जिंदा नीव में चिनवा कर शहीद कर दिया।

उन्होंने आगे बताया कि आज भी  सरहिंद में स्थित गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब जालिम मुगलों के अत्याचार एवं साहिबजादों की वीरता और बलिदान को बयां कर रहा है।


इस अवसर पर "हमारा परिवार" स्वदेशी जागरण मंचबल्लभगढ़फरीदाबाद द्वारा बाल गृह के  निराश्रित बच्चों को जूतेजुराब व स्वेटर वितरित किए।

वहीं मीनू शर्मा अधीक्षिका ने इस अवसर पर "हमारा परिवार" (स्वदेशी जागरण मंच) टीम का स्वागत किया।  उनका  इस पुनीत कार्य में आहुति देने के लिए आभार व्यक्त किया।

इसके साथ-साथ श्रीमती गीतांजलि सिंह प्रमुख "अपना परिवार" ने इस अवसर पर बच्चों को देशभक्ति व देश के प्रतिप्रेम के बारे में विस्तार से बताया।

वीर बाल दिवस के अवसर पर "हमारा परिवार" स्वदेशी जागरण मंच बल्बगढ़ की तरफ से गीतांजलि सिंह प्रमुखसुमन रघुवंशी सह-प्रमुख,उषा शर्मा संरक्षिकाकविता सह-संरक्षिकारजनी शर्मा सदस्यरेनू शर्मा सदस्यदीपिका देवी सदस्यन्याय किशोर बोर्ड से श्री अमरदीपबाल गृह अधीक्षिका मीनू शर्मालेखाकार अर्चना सिंहडीसीपीयूनिट से प्रवीण कुमार व सरिता मिश्रा उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply