HEADLINES


More

भारत को पूर्ण रूप से विकसित बनाने में बड़ी कारगर साबित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा : विधायक नरेंद्र गुप्ता

Posted by : pramod goyal on : Saturday 30 December 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 30 दिसंबर। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि  भारत को पूर्ण रूप से विकसित बनाने में विकसित भारत संकल्प यात्राएं बङी कारगर साबित होंगी। 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही हमारा देश पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र बनेगा।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की बात पर उन्होंने सभी स्टालों का बारीकी से अवलोकन कर मोदी जी के गारंटी वाले रथ यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत कर अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश भी दिए।

नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भारत को पूर्ण रूप से विकसित बनाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा बड़ी कारगर साबित होगी। लोगों को दिलवाई जा रही संकल्प शपथ लोगों देश के प्रति उनके कर्तव्य का एहसास करवा रही है।  उन्होंने कहा कि ड्रोन आने वाले समय में हर व्यक्ति की जरूरत बनेगा। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की गई है। इसके तहत ड्रोन दीदी महिलाओं को 15000 ड्रोन 80 प्रतिशत सब्सिडी पर मुहैया कराए जाएंगे।

विधायक नरेन्द्र गुप्ता  ने कहा कि ड्रोन दीदी बनाने के लिए महिलाओं को  प्रशिक्षण दिया जाएगा और ड्रोन दीदी को ड्रोन पर 80 प्रतिशत अनुदान  दिया जाएगा। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि महानगरों में पर्यावरण संरक्षण के लिए ड्रोन की अहम भूमिका रहेगी। वहीं  आने वाले समय में हर व्यक्ति की जरूरत बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हमारा देश पूर्ण रूप से विकसित बनेगा।

विधायक नरेन्द्र गुप्ता शनिवार को प्रातः 09:00 बजे सेक्टर-19 के सामुदायिक भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ का स्वागत किया। वहीं दोपहर बाद एमसीएफ के ओल्ड फरीदाबाद कार्यालय में कैम्प का आयोजन किया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में मोदी जी गारंटी वाले रथ यात्रा का  गांव शाहपुरा खादर और बागलपुर में ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।  

नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि श्री मोदी का सपना है कि जब वर्ष 2047 में देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंतब तक हमारा देश पूर्ण रूप से विकसित होइसके लिए हम सभी का योगदान जरूरी है। हमे नागरिक होने का कर्तव्य निभाना है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश को विकसित बनाने में सबसे बड़ी भूमिका युवा पीढ़ी हैउनको किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना होगा। उनमें अच्छे संस्कार होने जरूरी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी भी कह रहे हैं उनके लिए  सबसे पहले युवा,  महिलाएंखिलाड़ी और किसान हैयह  प्रधानमंत्री श्री मोदी की महत्वाकांक्षी सोच है। उन्होंने कहा कि ड्रोन हर व्यक्ति की जरूरत बनेगा। प्रधानमंत्री ने अन्य योजनाओं के साथ साथ रेल और सड़कों की कनेक्टिविटी को मजबूत करने का किया है। यह देश के विकसित होने का ही प्रमाण है कि लोगों को पहले से कहीं अधिक बेहतर ढंग से शिक्षास्वास्थ्य व परिवहन की सेवाएं मिल रही हैं। देश में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है। नौजवान को रोजगार मिल रहा है और गरीब और जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सरकार द्वारा व्यापारियोंकर्मचारियों के लिए अनेक जनहितैषी फ़ैसले लेकर उनके कल्याण के लिए योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। वहीं किसान को अनाज का उचित दाम मिल रहा है। नहरों को पुननिर्माण करवाया गया हैताकि किसान को खेत की सिंचाई के लिए नहरी पानी मिले। उन्होंने कहा कि देश के विकास में हम सभी का योगदान जरूरी है। वह दिन दूर नहीं जब भारत पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर होगा।सरकार का प्रयास है कि हर जरूरतमंद और पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा हैजिसको लेकर आयुष्मान भारत व चिरायु हरियाणा जैसी योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जहां पहले बीमार होने पर गरीब व्यक्ति इलाज करवाने में कर्ज के नीचे दब जाता थावहीं आज सरकार ने चिरायु कार्ड के तहत साल में पांच लाख रुपए तक का इलाज गरीब व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क किया है।


No comments :

Leave a Reply