HEADLINES


More

विधायक सीमा त्रिखा ने किया रथ यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत

Posted by : pramod goyal on : Saturday 16 December 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद16 दिसंबर। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में आज शनिवार को एनआईटी- 3 केएल मेहता कॉलेज के सामने और खेल परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के जन संवाद कार्यक्रम में विधायक सीमा त्रिखा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रथ यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।  विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रत्येक देशवासी की भागीदारी में  विशेषकर युवाओं की बदौलत भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रमों में लोगों उनके घर द्वार पर सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर मिल रही है। वहीं लोगों की परिवार पहचान पत्र में त्रुटि दूर करने सहित अन्य ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर अपलोड सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं के लाभार्थियों के आवेदन अपलोड किए जा रहे हैं।

वहीं देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लगातार लाइव प्रसारण के जरिये  विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े हुए हैं और स्वयं लाइव आकर यात्रा के प्रतिभागियों सहित लोगों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। ऐसे ही शनिवार को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न स्थानों पर लाभार्थियों से रूबरू हुए और अपने संबोधन से यात्रा के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। विधायक सीमा त्रिखा ने कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई। स्टॉलों का अवलोकन किया और प्रमाण पत्र वितरित किए।

वहीं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टी द्वारा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी भजनों के दी गई ।

विधायक सीमा त्रिखा ने कार्यक्रमों में अतिथि के तौर पर शिरकत की।

विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन के उपरांत कहा कि देश की बागडोर एक ऐसे नेता के हाथ में हैजिसने अपनी कार्यशैली से पुरी दुनिया में भारत की प्रतिभा का लोहा मनवाया है। पहले जो देश भारत के लोगों को विजा तक नहीं देते थेआज उन्हीं देशों ने भारत के लोगों के लिए वीजा फ्री कर दिया है।

विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सोच दूरगामी है और सोच के साथ भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल करने का अनोखा अभियान शुरू किया गया हैजिसमें प्रत्येक देशवासी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। यात्रा का उद्देश्य है कि देश के बच्चो को शिक्षा की अच्छी व्यवस्था मिलेजरूरतमंदों को रोजगार मिले और बीमार को इलाज की अच्छी सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि देश के लोगों और विशेषकर युवाओं की बदौलत भारत 2047 से पहले ही विकसित राष्ट्र होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्पष्ट नजर आ रहा है कि सभी लोग विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए सरकार के साथ हैं।

उन्होंने कहा कि अब पहले से कहीं बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं और लगातार इनमें इजाफा हो रहा है। यह भारत के विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ते कदम के प्रमाण ही हैं। उन्होंने कहा कि देश में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है। जवान को रोजगार मिल रहा है और प्रत्येक गरीब व जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। किसान को अनाज का उचित दाम मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि देश के विकास में हम सभी का योगदान जरूरी है। वह दिन दूर नहीं जब भारत पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर होगा।

दोनों स्थानों पर सीएससी सेंटर की स्टाल पर परिवार पहचान पत्र में आयनामगांव का नामआयुआधार कार्ड नंबर आदि रिकार्ड ठीक करवाने के लिए आवेदनों को स्वीकार किया गया। स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग की ओर से मेडिकल कैंप भी लगाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन में लगी एलईडी पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई नई-नई योजनाओं व सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शार्ट फिल्में दिखाई गई। वहीं इन फिल्मों में देश और प्रदेश की प्रगति को खूबसूरती से दर्शाया गया था।

इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जरूरतमंदों को लाभ देने के लिए उनके केवाईसी किए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबीएनीमिया आदि की जांचनिरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गयाजिसमें गांव के सैकड़ों व्यक्तियों ने लाभ उठाया।

इसी प्रकार आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविरयोगाभ्यासमेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गईस्वामित्व कार्ड पंजीकरण और वितरण डेस्क लगाया गयामेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉलऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।

इस दौरान एमसीएफ के ज्वाइंट कमिश्नर करण सिंह भगोरियाबीजेपी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष खुशबू अध्यक्षजिला उपाध्यक्ष पूजा बिरमानीबीजेपी नेता पण्डित सुरेन्द्र शर्मासंजय महेंद्रूओमप्रकाश धिगंङाप्रेम आहूजापरमिंदर सिंहप्रवीण खत्रीबिशम्बर भाटियामोनूहितेश भाटियाएमसीएफ के सबडिविजनल अभियंता महेंद्र रावतकनिष्ठ अभियंता कपिल भारद्वाज सहित शासन व प्रशासन के तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments :

Leave a Reply